गायन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अमरजीत रही प्रथम

जागरण संवाददाता फतेहाबाद सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय भोडिया खेड़ा में प्रतिभा खोज प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:05 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:05 PM (IST)
गायन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अमरजीत रही प्रथम
गायन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अमरजीत रही प्रथम

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

सीएमजी राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का मंचन किया। कार्यक्रम में प्राचार्य डा. हवा सिंह ने छात्राओं को आशावादी, चरित्रवान व स्वावलंबी बनने को प्रेरित किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता के प्रभारियों को सफल आयोजन व विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के लिए मंगलकामनाएं दी। कार्यक्रम के प्रभारी डा. रमेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में डांस, गायन व मोनो एक्टिग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

गायन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अमरजीत व बीए प्रथम वर्ष की छात्रा मुस्कान प्रथम, बीए प्रथम वर्ष की छात्रा काजल द्वितीय और बीएससी मेडिकल प्रथम वर्ष की छात्रा उषा ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी कार्यक्रम के तहत वीडियोग्राफी में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राएं पूजा प्रथम, मोनिका जस्सू द्वितीय रुपाली तृतीय स्थान पर रही। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राएं रसीला प्रथम, पूजा द्वितीय व रूपाली तृतीय स्थान पर रही। पावर पाइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राएं वंशिका जैन प्रथम मोनिका जस्सू द्वितीय बसकरी तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मंडली में डा. लखबीर कौर, डा. नवप्रीत कौर, डा. निर्मल कौशिक, डा. सोना, डा. ज्योति, प्रो. सुमित्रा, डा. वीरेंद्र, प्रो. प्रीति, प्रो. महेंद्र पाल और प्रो. पवन ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर प्रो. विजय, प्रो. विजयंती जाखड़, डा. मोहिना, प्रो. मीनाक्षी, प्रो. रीटा, प्रो. सारिका, प्रो. सरोज, डा. अजीत कुमार, प्रो. मोहिदर, प्रो. गगनदीप, डा. राकेश कुमार, प्रो. विष्णु, डा. आत्मा राम सहित महाविद्यालय की छात्राएं मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी