भाषण प्रतियोगिता में आर्यन रहा प्रथम, राघवी द्वितीय

जागरण संवाददाता फतेहाबाद संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय कन्या

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 07:37 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 07:37 AM (IST)
भाषण प्रतियोगिता में आर्यन रहा प्रथम, राघवी द्वितीय
भाषण प्रतियोगिता में आर्यन रहा प्रथम, राघवी द्वितीय

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ की महत्ता पर विचार-विमर्श किया गया और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गइ्र्र।

नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, डीएसपी दलजीत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग सहित अन्य अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व को भविष्य में किसी युद्ध की विभीषिका से बचाने तथा मानव कल्याण के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ सफलता पूर्वक अपनी भूमिका अदा कर रहा है। इसके साथ ही कुपोषण तथा विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त देशों में संयुक्त राष्ट्र द्वारा महत्वपूर्ण अभियान चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा सहयोग एवं शांति की नीति को अपनाते हुए दूसरे देशों से अच्छे संबंध बनाने का प्रयास किया गया है। संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में आर्यन प्रथम, राघवी द्वितीय, रेनु तृतीय, प्रस्ताव लेखन प्रतियोगिता में श्वेता प्रथम, बक्शीश द्वितीय, स्नेहा तृतीय तथा पोस्टर मेकिग प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम, मोहित द्वितीय तथा सपना व लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। इस मौके पर बीईओ ज्ञान सिंह, स्कूल प्राचार्य सुरेश शर्मा, प्राध्यापक ललिता रानी, पुष्पा रानी, सीमा रानी सहित स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी