राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए 28 सितंबर तक करें आवेदन

राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए 2

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:56 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:56 PM (IST)
राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए 28 सितंबर तक करें आवेदन
राजकीय बहुतकनीकी धांगड़ में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए 28 सितंबर तक करें आवेदन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : धांगड़ में स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में डिप्लोमा इंजीनियरिग व लेटरल एंट्री डिप्लोमा इंजीनियरिग में मात्र कुछ रिक्त सीटों के लिए दाखिले की प्रक्रिया अंतिम चरण में है जो विद्यार्थी 10वीं व 12वीं या दो वर्षीय आईटीआई पास है वे 28 सितंबर की सायं 5 बजे तक संस्थान में उपस्थित होकर आवेदन फॉर्म के साथ अपने जरूरी दस्तावेज जमा करवा सकते हैं। इसके लिए काउंसिलिग प्रक्रिया के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फार्म संस्थान से या वेबसाइट जीपीधांगड़ डाट एसी डाट इन से भी प्राप्त कर सकते हैं। डिप्लोमा इंजीनियरिग, डिप्लोमा इंजीनियर यानी लेटरल एंट्री वाले विद्यार्थी आवेदन फार्म के साथ 10वीं एवं पात्रता परीक्षा की सत्यापित कापी सलंग्न करना होगा। सभी अभ्यर्थी 30 सितंबर व एक अक्टूबर को रिपोर्टिंग के लिए अपने मूल दस्तावेज 10वीं एवं पात्रता परीक्षा की डीएमसी, चरित्र प्रमाण पत्र, मेडिकल प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, एंटी रैगिग शपथ पत्र आदि की दो सत्यापित कापी व तीन पासपोर्ट साइज फोटो अवश्य साथ लाएं।

-----------------------------

ये है योग्यता :

डिप्लोमा इंजीनियरिग के तीन वर्षीय में दाखिले के लिए अभ्यर्थी का 35 फीसद के साथ 10वीं पास होना चाहिए जबकि डिप्लोम इंजीनियरिग लेटरल एंट्री 2 वर्षीय में दाखिले के लिए 12वीं , 2 वर्षीय आईटीआई, 12वीं वोकेशनल अथवा एनएसक्यूएफ लेवल-4 होना चाहिए। संस्था स्तर पर काउंसिलिग में अभ्यर्थी का उपस्थित रहना जरूरी है। लड़कों के लिए एडमिशन फीस 4850 रुपये व लड़कियों व टीएफडब्ल्यू के लिए 3350 रुपये निर्धारित की गई हैं।

----------------

ये है कोर्स :

धांगड़ के राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में सिविल इंजीनियरिग, इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिग, कंप्यूटर इंजीनियरिग, मैकेनिकल इंजीनियरिग तथा डीएमएलटी में दाखिला ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी या अभिभावक सिविल इंजीनियरिग के लिए मोबाइल नंबर 9017133322, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग के लिए मोबाइल नंबर 9996265563, कंप्यूटर इंजीनियरिग व डीएमएलटी के लिए मोबाइल नंबर 9896674266, 9466170786, मैकेनिकल इंजीनियरिग के लिए मोबाइल नंबर 8708741036 पर संपर्क कर सकते हैं।

------------------------------

विद्यार्थी 28 सितंबर से पहले जमा करें आवेदन : मंजू

संस्थान में 28 सितंबर तक दाखिले की प्रक्रिया चल रही है। सरकारी संस्थान में सभी ट्रेड के बेहतरीन प्राध्यापक है। ऐसे में विद्यार्थी अधिक से अधिक आवेदन करते हुए दाखिला ले और अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाए।

- मंजू, प्रिसिपल, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान, धांगड़।

chat bot
आपका साथी