डेयरी लगाने वाले पशुपालकों को मिलेगा अनुदान

सभी वर्गों के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इसके साथ-साथ बेरोजगार युवकों के लिए स्वरोजगार चलाने के लिए विभिन्न योजनाओं को क्रियांवित किया है। बेरोजगार युवक पशुपालन एवं डेयरी विभाग से योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इनका लाभ उठाए। पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा प्रदेश में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता में बढ़ोतरी करने तथा डेयरी व्यवसाय से बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से दुग्ध एवं डेयरी से संबंधित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 08:00 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 08:00 PM (IST)
डेयरी लगाने वाले पशुपालकों को मिलेगा अनुदान
डेयरी लगाने वाले पशुपालकों को मिलेगा अनुदान

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

सभी वर्गों के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं लागू की है। इसके साथ-साथ बेरोजगार युवकों के लिए स्वरोजगार चलाने के लिए विभिन्न योजनाओं को क्रियांवित किया है। बेरोजगार युवक पशुपालन एवं डेयरी विभाग से योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर इनका लाभ उठाए। पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा प्रदेश में प्रति व्यक्ति दुग्ध उपलब्धता में बढ़ोतरी करने तथा डेयरी व्यवसाय से बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से दुग्ध एवं डेयरी से संबंधित विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।

हाइटेक मिनी डेयरी योजना के तहत सामान्य वर्ग के पशुपालक 4, 10, 20 तथा 50 दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित कर सकते हैं। विभाग द्वारा 4 व 10 दुधारू पशुओं (भैंस/गाय) की डेयरी स्थापित करने वाले पशुपालकों को 25 फीसद की सब्सिडी दी जाएगी। इसी प्रकार से 20 व 50 दुधारू पशुओं की डेयरी पर ब्याज पर सब्सिडी देने का प्रावधान दिया गया है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति से जुड़े व्यक्तियों के लिए 2 या 3 दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने तथा सूअर पालन के लिए 50 फीसद सब्सिडी का प्रावधान किया गया है।

------------------------------------

यह रहेगी प्रक्रिया

भेड़ या बकरियों की डेयरी करने वाले व्यक्तियों को 90 फीसद सब्सिडी दी जाएगी। डेयरी पालन का व्यवसाय करने के इच्छुक व्यक्तियों को सरल पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करते समय परिवार पहचान-पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, कैंसल चैक तथा बैंक की एनओसी अपलोड करनी होगी। विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी भी कार्य दिवस में विभाग के निकटतम कार्यालय से संपर्क स्थापित किया जा सकता है। इसके साथ-साथ इच्छुक व्यक्ति भट्टू रोड स्थित भोडिया खेड़ा में पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संपर्क करके जानकारी ली जा सकती है।

-----------------------------------

पशुपालन एवं डेयरी विभाग की अनेक योजनाओं का लाभ युवा उठा सकते है। अगर कोई भेड़ व बकरियां का पालन करता है तो वह 90 फीसद तक छूट दी जाएगी। ऐसे में वो विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ले सकता है। इसके लिए उसे आनलाइन अप्लाई करना होगा।

काशी राम, उपकृषि निदेशक पशुपालन एवं डेयरी विभाग फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी