देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी मिलकर करें काम

जागरण संवाददाता फतेहाबाद उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़ ने लघु सचिवालय के प्रांगण में अधिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 09:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 09:43 PM (IST)
देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी मिलकर करें काम
देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सभी मिलकर करें काम

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

उपायुक्त नरहरि सिंह बांगड़ ने लघु सचिवालय के प्रांगण में अधिकारियों व कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। आपसी भाईचारे को मजबूत करना चाहिए तथा हर प्रकार की हिसा व आतंकवाद का डटकर विरोध करना चाहिए। सरकार के निर्देशानुसार उपायुक्त ने आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष्य में अधिकारियों व कर्मचारियों को सभी वर्गो के बीच शांति, सद्भाव व सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के दिल में आतंकवाद और देश विघटनकारी शक्तियों के खिलाफ लड़ने की प्रबल भावना होनी चाहिए, तभी देश सुरक्षित रहेगा और देश तरक्की करेगा।

इस मौके पर इस मौके पर एसडीएम संजय बिश्नोई, सीटीएम अनुभव मेहता, सीएमओ डा मनीष बंसल, डीआइपीआरओ आत्माराम कसाना, डिप्टी सीएमओ डा हनुमान सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी