कृषि अधिकारी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर फसल अवशेष प्रबंधन का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र जाखल उपमंडल कृषि अधिकारी डा. अजय ढिल्लो ने विभिन्न गांवों को दौरा किया और धा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:10 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:10 AM (IST)
कृषि अधिकारी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर फसल अवशेष प्रबंधन का किया निरीक्षण
कृषि अधिकारी ने विभिन्न गांवों का दौरा कर फसल अवशेष प्रबंधन का किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, जाखल :

उपमंडल कृषि अधिकारी डा. अजय ढिल्लो ने विभिन्न गांवों को दौरा किया और धान की फसल के अवशेष प्रबंधन का निरीक्षण किया।

उन्होंने गांव चांदपूरा, तलवाडा, तलवाडी, म्योंद, साधनवास, सिधानी व मुंदलिया का दौरा किया। उपमंडल कृषि अधिकारी डा. अजय ढिल्लो ने किसानों से आह्वान करते हुए कहा कि वे फसल अवशेष न जलाएं, बल्कि पराली का सही प्रबंधन कर अपनी आमदनी बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति कम होती है बल्कि उपजाऊ शक्ति बढ़ाने वाले मित्र कीट भी नष्ट हो जाते हैं और धीरे-धीरे भूमि बंजर बन जाती है। इसके अलावा पराली जलाने से श्वास संबंधी अनेक बीमारियां होने का अंदेशा बना रहता है। उन्होंने कहा कि सभी सरपंच ग्राम सभा का आयोजन कर ग्रामीणों को पराली न जलाने के बारे में जागरुक करें और पराली जलाने पर प्रशासनिक कार्रवाई के बारे में अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि फसल कटाई के दौरान किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का प्रयोग करें और फसल अवशेषों को खेतों की मिट्टी में ही मिला दें ताकि भूमि की उपजाऊ शक्ति बनी रहे।

इस मौके पर एडीओ सुभाष चंद्र, किसान कुलविन्द्र तलवाडा, सतपाल ढेर, संदीप नथुवाल, इकबाल सिंह ढेर, सुखजिन्द्र, केसर सिंह ढेर व गुरमेल तलवाडा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी