कृषि लीडरशिप समिट 24 से 26 तक रोहतक में : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: आगामी 24 से 26 मार्च तक तीन दिवसीय 'कृषि लीडरशीप समिट' के तहत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Mar 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 18 Mar 2018 03:01 AM (IST)
कृषि लीडरशिप समिट 24 से 26 तक रोहतक में : उपायुक्त
कृषि लीडरशिप समिट 24 से 26 तक रोहतक में : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: आगामी 24 से 26 मार्च तक तीन दिवसीय 'कृषि लीडरशीप समिट' के तहत रोहतक में विशाल मेले का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें फतेहाबाद जिला के किसान, सरपंच, पंच और पंचायती राज संस्थाओं से संबंधित जनप्रतिनिधि भाग लेकर कृषि से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त करेंगे। उपायुक्त डॉ. हरदीप ¨सह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में कुक्कुट पालन, डेयरी व पशुपालन, मछली पालन तथा बागवानी से संबंधित प्रदर्शनी, कृषि व कृषि उद्योग से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए इससे जुड़े उद्योगों की भी प्रदर्शनी दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद जिले के विभिन्न विभागों से 79 बसें कृषि लीडरशिप समिट में जाएगी। समिट में जाने वाले किसानों को निशुल्क यात्रा के साथ-साथ खाने इत्यादि का प्रबंध भी सरकार द्वारा किया जाएगा। बसों के प्रबंध व अन्य कार्यों के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप कृषि निदेशक को नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस समिट में 24 मार्च को 18 बसें, 25 मार्च को 41 बसें तथा 26 मार्च को 20 बसें जानी है। इस समिट में विशेष तौर से बाजारीकरण किसान की आय दोगुनी करने बारे व फसल बीमा बारे विचार-विमर्श होना है। उन्होंने किसानों व अन्य जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस समिट में भाग लेकर अपना ज्ञान बढ़ाए। इस समिट में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विपणन बोर्ड, ग्रामीण विकास एवं आजीविका मिशन, पंचायती राज, कृषि विश्वविद्यालय, हिसार एवं पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से भी बसें जाएगी।

chat bot
आपका साथी