महाराज अग्रसेन की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का आह्वान

अग्रवाल सभा व युवा अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर श्रीराम भवन धर्मशाला में रंगांरग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों व हरियाणवी लोक गायक महावीर गुड्डू ने महाराजा अग्रसेन व हरियाणवी तथा देशभक्ति पर आधारित शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 06:00 PM (IST)
महाराज अग्रसेन की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का आह्वान
महाराज अग्रसेन की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का आह्वान

संवाद सहयोगी, टोहाना :

अग्रवाल सभा व युवा अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती को लेकर श्रीराम भवन धर्मशाला में रंगांरग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों व हरियाणवी लोक गायक महावीर गुड्डू ने महाराजा अग्रसेन व हरियाणवी तथा देशभक्ति पर आधारित शानदार प्रस्तुतियों से उपस्थिति को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में महाराजा अग्रसेन धर्मशाला एण्ड एजुकेशनल ट्रस्ट के महासचिव सुरेश सिगला ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर

रजनीश बंसल तथा समारोह की अध्यक्षता राजन आई एंड हार्ट केयर सेंटर के निदेशक डा. राजन गुप्ता ने की। उन्होंने महाराजा अग्रसेन महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर दुर्गा महिला कालेज के पूर्व प्रधान टेकचंद मोदी, महासचिव जगननाथ गोयल, प्रभु प्रेमी संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के ट्रस्टी प्रवीन चौधरी, योग आश्रम सभा प्रधान रमेश गर्ग, अनाज मंडी के पूर्व प्रधान नरेश बंसल, जीवन बंसल, कमल जैन, डा. सुभाष गुप्ता, डा. मनोज गर्ग, डा. सुभाष मानसा, एडवोकेट सुभाष गर्ग, नरेंद्र गर्ग, अनिल गर्ग, सतपाल गर्ग आदि उपस्थित थे। मंच संचालन की भूमिका राकेश जैन व रजनीश जैन ने अदा की। अग्रवाल सभा प्रधान रमेश गोयल, युवा अग्रवाल समाज प्रधान गौतम जैन तथा अग्रवाल महिला समिति प्रधान देविका सिगला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया।

मुख्य अतिथि सुरेश सिगला ने महाराज अग्रसेन की शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने तथा अग्रवाल समाज को एकसूत्र में बंधकर समाजसेवा व एक-दूसरे का सहयोग करने का आह्वान किया। वहीं वक्ता प्रवीन चौधरी ने कहा कि महाराजा अग्रसेन व कुलदेवी मां लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से अग्रवाल समाज का प्रत्येक सेवा के क्षेत्र में हमेशा से ही आर्थिक तौर पर मुख्य योगदान रहा है। इसलिए हमें एकजुट होकर समाज में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करनी चाहिये। इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन स्कूल, मिलेनियम व‌र्ल्ड स्कूल, एसवीएम हाई स्कूल तथा दुर्गा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा महाराजा अग्रसेन तथा हरियाणवी संस्कृति पर आधारित शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर कृष्ण बांसल, अनिल अग्रवाल, प्रेम सिगला, पार्षद रिकू गर्ग, राजेंद्र बल्ली, पोला सिगला, अग्रवाल महिला समिति संरक्षिका संतोष बांसल, प्रधान देविका सिगला, पूर्व प्रधान रीतू जैन, पूर्व पार्षद अमिता जैन, मुकेश गर्ग, अग्रसेन स्कूल प्रिसिपल नीलम नागपाल, अमिता गर्ग, उषा जैन उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी