345 दिन बाद सरकारी स्कूलों में लगेंगी सभी कक्षाएं, आज पहली और दूसरी के बच्चे भी आएंगे पढ़ने

पिछले साल कोरोना के कारण सभी स्कूल बंद हो गए थे। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई लेकिन यह कारगर साबित नहीं हुई। नया साल शुरू हुआ तो कोरोना के मामले भी कम हो गए। इसके अलावा पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी शुरू हो गया है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने सभी कक्षाएं शुरू करने का फैसला कर लिया है। सोमवार यानि आज से पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थी भी स्कूलों में आ सकेंगे। जिले में 345 दिन बाद पहली बार होगा जब पहली से बारहवीं तक एक साथ कक्षाएं लगेंगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:08 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:08 AM (IST)
345 दिन बाद सरकारी स्कूलों में लगेंगी सभी कक्षाएं, आज पहली और दूसरी के बच्चे भी आएंगे पढ़ने
345 दिन बाद सरकारी स्कूलों में लगेंगी सभी कक्षाएं, आज पहली और दूसरी के बच्चे भी आएंगे पढ़ने

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पिछले साल कोरोना के कारण सभी स्कूल बंद हो गए थे। बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हुई, लेकिन यह कारगर साबित नहीं हुई। नया साल शुरू हुआ तो कोरोना के मामले भी कम हो गए। इसके अलावा पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन का काम भी शुरू हो गया है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने सभी कक्षाएं शुरू करने का फैसला कर लिया है। सोमवार यानि आज से पहली व दूसरी कक्षा के विद्यार्थी भी स्कूलों में आ सकेंगे। जिले में 345 दिन बाद पहली बार होगा जब पहली से बारहवीं तक एक साथ कक्षाएं लगेंगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आदेश जारी कर दिए है कि कोरोना के नियमों की अनदेखी ना हो। प्राइमरी स्कूलों में छोटे बच्चे पढ़ने के लिए आते है, ऐसे में उन्हें समझ भी कम होती है इसलिए इनकी देखभाल करना भी चुनौती होगी।

---------------------------------

बच्चों को नहीं करवाना होगा कोरोना टेस्ट

शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं कि छोटे बच्चों को कोरोना टेस्ट नहीं करवाना है उन्हें केवल अभिभावकों की अनुमति पत्र लेकर आना है। स्कूल इंचार्जो को तय करना होगा कि सभी बच्चों के पास अनुमति पत्र हो। अगर कोई बच्चा यह लेकर नहीं पहुंचता है तो उससे मंगवाया जाए। इसके अलावा स्कूल में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों की स्क्रीनिग करनी होगी। अगर कोई बच्चा बीमार लगे तो तुरंत घर भेज दे। इसके अलावा कोई भी अध्यापक बच्चों को बाध्य नहीं करेगा कि वो स्कूल आए। ऑनलाइन जो काम दिया जा रहा है वो जारी रहेगा।

---------------------------------

स्कूल संचालकों को इन नियमों का करना होगा पालन

-स्कूल आने वाले सभी विद्यार्थियों को मास्क लगाना होगा।

-सुबह 10 बजे शुरू होंगी कक्षाएं

-स्कूल में प्रवेश करने से पूर्व स्क्रीनिग होगी।

-अगर बच्चा बीमार है तो उसे स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।

-अभिभावकों की अनुमति के बिना बच्चा स्कूल नहीं आ सकेगा।

---------------------------------

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या

खंड पहली दूसरी कुल

भट्टूकलां 934 772 1706

भूना 1258 1305 2563

फतेहाबाद 2278 2593 4871

जाखल 681 656 1337

रतिया 1733 1992 3725

टोहाना 1791 1674 3465

कुल 8675 8992 17667

--------------------------------- यह भी जानें

-600 स्कूल हैं जिले में, सभी छह खंडों के स्कूलों में लगेंगी कक्षाएं

- 36000 बच्चे स्कूलों में आएंगे, 18333 बच्चों का प्राइवेट स्कूलों में है दाखला

----------------------------------------------------

सोमवार से पहली व दूसरी की कक्षाएं लग रही हैं। सभी स्कूल संचालकों व स्टाफ को कोरोना से बचाव के नियमों की पालना को कहा गया है। अगर किसी को लगे कि बच्चा बीमार है तो उसे घर भेज दे। बच्चों के पास केवल अभिभावकों का सहमति पत्र होना अनिवार्य है।

दयानंद सिहाग,

जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी