21 साल बाद स्वामी नगर और हंस कालोनी फतेहाबाद शहर में होगी शामिल

हंस कालोनी शहर से महज 20 फीट दूर स्थित है। यह कालोनी पांच किलोमीटर दूर स्थित गांव मताना के अधीन आती है। इस कालोनी में रहने वाले अधिकतर लोगों को ये भी पता नहीं है कि गांव का सरपंच कौन है। इसका मुख्य कारण ये है कि शहर के साथ कालोनी लगने के कारण सारे काम शहर में हो रहे हैं। लेकिन केवल कागजात में ही गांव लिखा जा रहा है। यही हाल स्वामी नगर का है। यह शहर से एक किलोमीटर दूर तो गांव मताना से चार किलोमीटर दूर है। लेकिन अब ये दोनों कालोनी फतेहाबाद शहर में शामिल होने वाली है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:20 AM (IST)
21 साल बाद स्वामी नगर और हंस कालोनी फतेहाबाद शहर में होगी शामिल
21 साल बाद स्वामी नगर और हंस कालोनी फतेहाबाद शहर में होगी शामिल

विनोद कुमार, फतेहाबाद :

हंस कालोनी शहर से महज 20 फीट दूर स्थित है। यह कालोनी पांच किलोमीटर दूर स्थित गांव मताना के अधीन आती है। इस कालोनी में रहने वाले अधिकतर लोगों को ये भी पता नहीं है कि गांव का सरपंच कौन है। इसका मुख्य कारण ये है कि शहर के साथ कालोनी लगने के कारण सारे काम शहर में हो रहे हैं। लेकिन केवल कागजात में ही गांव लिखा जा रहा है। यही हाल स्वामी नगर का है। यह शहर से एक किलोमीटर दूर तो गांव मताना से चार किलोमीटर दूर है। लेकिन अब ये दोनों कालोनी फतेहाबाद शहर में शामिल होने वाली है।

21 साल पहले फतेहाबाद को नगरपालिका का दर्जा मिला था। ऐसे में शहर के साथ लगती हंस कालोनी व स्वामी नगर को ग्राम पंचायत मताना में शामिल कर दिया गया। उस समय शहर का विस्तार नहीं हुआ था। यहीं कारण था कि इन दोनों कालोनियों को दूर रखा गया। लेकिन समय के अनुसार आबादी बढ़ने के साथ शहर इन कालोनियों तक पहुंच गया है।

-------------------------------------

25 से 28 होंगे वार्ड

नगरपरिषद ने हंस कालोनी व स्वामी नगर को शहर में शामिल करने के लिए सरकार के पास प्रपोजल भेज दिया है। वही नई वार्डबंदी 28 जनवरी को होनी है। ऐसे में पूरी संभावना है कि इन दोनों कालोनियों को शहर में शामिल कर लिया जाएगा। दोनों कालोनियों के तीन वार्ड बनाएं जाएंगे। हंस कालोनी में एक वार्ड तो स्वामी नगर में दो वार्ड बनाए जाएंगे। स्वामी नगर की जनसंख्या करीब 1100 के करीब है तो हंस कालोनी में इनकी संख्या 950 के करीब है। पिछले दिनों नगरपरिषद के अधिकारियों ने यहां पर रहने वाले लोगों की संख्या व मतदाता की सूची भी एकत्रित कर ली हैं। मौजूदा समय में शहर में 25 वार्ड है। अगर ये तीन वार्ड और बन जाते है तो इनकी संख्या 28 हो जाएगी।

---------------------------------

क्या मिलेंगी सुविधाएं

- प्रत्येक गली में सीवरेज लाइन डाली जाएगी।

-पेयजल के रूप में नहरी पानी मिलेगा।

-प्लाटों-मकानों की कीमत में बढ़ोतरी होगी।

-ये दोनों शहर के वार्ड में हो जाएगी शामिल।

-पक्की गलियां और अन्य सुविधाएं मिलेंगी।

--------------------------------------- नई वार्डबंदी इसी महीने होनी है। हंस कालोनी व स्वामी नगर शहर में शामिल होने की पूरी संभावना हैं। तीन वार्ड और बन सकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में इनकी संख्या 28 हो जाएगी। 28 जनवरी को वार्डबंदी होनी है। उसके बाद ही अंतिम निर्णय आएगा। उसी दिन रिर्जव वार्डों की घोषणा भी होगी।

सुखविद्र सिंह धुडिया

वरिष्ठ कनिष्ठ अभियंता नगरपरिषद फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी