राहत : कोरोना की दूसरी लहर के 149 दिन के बाद अब मात्र छह एक्टिव केस

फतेहाबाद जिले में मंगलवार को भी कोरोना का कोई केस दर्ज नहीं हुआ। अब जिले में केवल छह एक्टिव केस बचे हैं। जागरण संवाददाता फतेहाबाद मार्च म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:50 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:50 AM (IST)
राहत : कोरोना की दूसरी लहर के 149 दिन के बाद अब मात्र छह एक्टिव केस
राहत : कोरोना की दूसरी लहर के 149 दिन के बाद अब मात्र छह एक्टिव केस

जिले में मंगलवार को भी नहीं दर्ज हुआ कोई पाजिटिव केस

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : मार्च महीने में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई थी। उसके बाद लगातार कोरोना का कहर बढ़ता गया। लेकिन जून महीने के दूसरे सप्ताह में केस कम होने लग गए। जुलाई महीने में लगातार मरीज कम होते गए और अब जिले में 149 दिन के बाद छह एक्टिव केस रहे गए हैं। एक मार्च को जिले को सात एक्टिव केस थे।

जिले में कोरोना का संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को जिले में कोई भी कोरोना पाजिटिव केस नहीं मिला है। इस समय में जिला में केवल छह कोरोना पाजिटिव केस है, जो घर पर रहकर कोविड प्रोटोकाल के अनुसार अपना इलाज ले रहे हैं। जिले का रिकवरी रेट 97.26 हो चुका है।

जिले में अब तक 257409 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 17800 नागरिक कोविड पाजिटिव मिले। उनमें से 17313 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। मंगलवार को जिला में 788 नागरिकों के कोरोना सैंपल लिए गए, जिसमें आरटी-पीसीआर के 712 व एंटीजन के 76 सैंपल शामिल हैं। अब भी लोगों को जागरूक होना पड़ेगा। अब लोग बाजार में बिना मास्क के निकल रहे हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में फिर से कोरोना सक्रिय हो सकता है।

-------------

अब आंकड़ों पर डालें नजर

जिले में अब तक लिए गए सैंपल : 257409

कोरोना पाजिटिव मिले : 17800

जिले में अब एक्टिव केस : 6

जिले में अब तक ठीक हुए मरीज : 17313

जिले में अब तक कोरोना से मौत : 481

जिले में संक्रमण दर : 6.92 फीसद

जिले में मृत्यु दर : 2.70 फीसद

जिले में रिकवरी रेट : 97.26 फीसद

--------

अब तक किस खंड में कितने कोरोना पाजिटिव मरीज मिले

खंड मरीज मिले

फतेहाबाद 4653

टोहाना 2362

रतिया शहर 1049

रतिया ग्रामीण 2081

भट्टूकलां 2884

बड़ोपल 1059

भूना 2226

जाखल 1486

कुल 17800

-----

जिले में अब कोरोना के केस लगातार घट रहे हैं। अब केवल छह एक्टिव केस रह गए है। ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले समय में सभी लोग ठीक भी हो जाएंगे और जिला कोरोना मुक्त हो जाएगा। सभी लोगों से अपील है मास्क लगाकर घर से निकलें।

डा. हनुमान सिंह, डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी