डेरे की जमीन पर बनोगा भव्य मंदिर, कमेटी का किया गठन

पुराना बाजार में स्थित डेरे की जमीन पर मंदिर के निर्माण को लेकर कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अशोक गर्ग की अध्यक्षता में डेरा बाबा गणेश दास संघर्ष समिति का गठन किया गया। इस गठन के पश्चात एक फैसला लिया गया कि समिति की देखरेख में ही डेरे की जगह पर ही भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:22 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:22 AM (IST)
डेरे की जमीन पर बनोगा भव्य मंदिर, कमेटी का किया गठन
डेरे की जमीन पर बनोगा भव्य मंदिर, कमेटी का किया गठन

संवाद सूत्र, रतिया :

पुराना बाजार में स्थित डेरे की जमीन पर मंदिर के निर्माण को लेकर कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अशोक गर्ग की अध्यक्षता में डेरा बाबा गणेश दास संघर्ष समिति का गठन किया गया। इस गठन के पश्चात एक फैसला लिया गया कि समिति की देखरेख में ही डेरे की जगह पर ही भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा।

बैठक में प्रमुख तौर पर दादू पंथ के प्रमुख एवं नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन महंत चरण दास, पूर्व पार्षद कामरेड अजमेर सिंह, श्री सती मंदिर के प्रधान सोमनाथ गर्ग, विक्की गर्ग, हैप्पी, वेद प्रकाश महाशय, कमल कुमार, रूप सिंह, गोरखा सिंह, बलवीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजैब सिंह, ओम प्रकाश शर्मा, लीलाराम, उग्रसेन, मेजर सिंह सहित सभी समुदाय के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया।

बैठक में काफी समय के डेरे की देखरेख कर रहे परिवार के लोगों को भी शामिल किया गया और डेरे की जमीन पर परिवार द्वारा बनाए जा रहे रिहायशी मकान को लेकर चर्चा भी की गई। इस चर्चा के पश्चात फैसला लिया गया कि संघर्ष समिति अपनी ही देखरेख में डेरे की बाकी बची हुई जमीन पर भव्य मंदिर का निर्माण करेगी और इसकी पुरानी मान्यता को भी कायम रखेगी। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि उपरोक्त डेरे की जमीन दादू पंथ से संबंधित है और इस डेरे की मान्यता भी बहुत पुरानी है।

उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संघर्ष समिति की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा और उसके पश्चात ही डेरे में मंदिर के निर्माण को लेकर पुन: बैठक बुलाकर समय व तिथि निश्चित की जाएगी। इस अवसर पर पुराना बाजार क्षेत्र के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी