गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा

संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के 644वें जन्मोत्सव को लेकर शुक्रवार को श्री गुरु रविदास वाणी प्रचार मंडल व श्रीगुरु रविदास सभा के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसे हरियाणा पुलिस से रमेश खोबड़ा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गुरु रविदास जी महाराज के जयकारों से वातावरण गुंज उठा। यह भव्य शोभायात्रा प्रधान जगरुप सिंह पातलान की अध्यक्षता में मंदिर प्रागंण से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से कैंची चौक से होते हुए पुरानी सब्जी मंडी स्थित संत शिरोमणि श्रीगुरु रविदास सत्संग भवन पर पहुंची। वहां उपस्थित कमेटी सदस्यों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। वहीं जलपान की व्यवस्था भी की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 07:59 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 07:59 AM (IST)
गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा
गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा

संवाद सहयोगी, टोहाना

संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के 644वें जन्मोत्सव को लेकर शुक्रवार को श्री गुरु रविदास वाणी प्रचार मंडल व श्रीगुरु रविदास सभा के संयुक्त तत्वाधान में एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसे हरियाणा पुलिस से रमेश खोबड़ा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर गुरु रविदास जी महाराज के जयकारों से वातावरण गुंज उठा। यह भव्य शोभायात्रा प्रधान जगरुप सिंह पातलान की अध्यक्षता में मंदिर प्रागंण से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य बाजारों से कैंची चौक से होते हुए पुरानी सब्जी मंडी स्थित संत शिरोमणि श्रीगुरु रविदास सत्संग भवन पर पहुंची। वहां उपस्थित कमेटी सदस्यों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। वहीं जलपान की व्यवस्था भी की।

शोभायात्रा में प्रधान जगरूप पातलान, अमरसिंह बलवारिया, बनवारी लाल खोबड़ा, सीताराम खोबड़ा, विनोद सिल्ला, राजसिंह मुवाल, रमेश खोबड़ा, राजेश पेटवाड़, सतपाल खोबड़ा, आजाद खोबड़ा, महेंद्र खोबड़ा, खुशी राम, रघुबीर खोबड़ा, रामफल खोबड़ा, सुरेश कुमार, रमेश कुमार, विकास खोबड़ा, बहादर खोबड़ा व महिला संगतें शामिल थी। संस्था सचिव विनोद सिल्ला ने बताया कि 27 फरवरी को सुबह 10 बजे गुरु रविदास जी महाराज का जन्मोत्सव अंबेडकर चौक स्थित मंदिर परिसर बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी अनिल कुमार मिटू शिरकत करेंगे। जबकि अध्यक्षता जगरुप पातलान करेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू लांबा तथा विशेष तौर पर बनवारी लाल खोबड़ा उपस्थित होंगे। बाद में अटूट भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी