जिले में धान कटाई का कार्य 98 प्रतिशत पूरा, 10 प्रतिशत खेतों में पड़ी पराली, ठंड बढ़ने से अस्पतालों में बढ़ी ओपीडी

जागरण संवाददाता फतेहाबाद पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले की आबोहवा अच्छी हो रही है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 11:13 PM (IST)
जिले में धान कटाई का कार्य 98 प्रतिशत पूरा, 10 प्रतिशत खेतों में पड़ी पराली, ठंड बढ़ने से अस्पतालों में बढ़ी ओपीडी
जिले में धान कटाई का कार्य 98 प्रतिशत पूरा, 10 प्रतिशत खेतों में पड़ी पराली, ठंड बढ़ने से अस्पतालों में बढ़ी ओपीडी

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

पिछले कुछ दिनों से लगातार जिले की आबोहवा अच्छी हो रही है। इस सीजन में केवल एक ही दिन एक्यूआइ 380 तक पहुंचा था, उसके बाद लगातार ऊपर नीचे एक्यूआइ रहा था। अब जिले में 98 प्रतिशत धान कटाई का कार्य पूरा हो गया है। वहीं 10 प्रतिशत ऐसे खेत बचे है जहां धान की पराली पड़ी है। लेकिन ये वो किसान है जो पराली प्रबंधन कर रहे है। उसे में थोड़ा समय लग रहा है। कृषि विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों की मेहनत के बदौलत इस बार जिले की आबोहवा इतनी खराब नहीं हुई जो पिछले साल थी। पिछले साल एक्यूआइ 500 तक पहुंच गया था। कृषि अधिकारी खुद मान रहे है कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार 40 प्रतिशत तक फायर लोकेशन कम मिली है। मंगलवार को मौसम साफ रहा। मंगलवार को एक्यूआइ 170 दर्ज किया गया है जो ठीक है। दिन का तापमान बढ़ा, रात को आई गिरावट

पहले दिन के समय स्माग होने के कारण सूर्य की तपीश भी कम हो रही थी। इस कारण दिन का तापमान में गिरावट आ रही थी। लेकिन मंगलवार को मौसम साफ होने के कारण मौसम साफ हो गया है। यहीं कारण है दिन के तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। वहीं न्यूनतम तापमान अब भी 10 डिग्री पर बना हुआ है। ऐसे में सुबह व शाम को ठंड अधिक होने के कारण बच्चे भी बीमार हो रहे है। नागरिक अस्पताल में बच्चों की ओपीडी भी अधिक बढ़ गई है। पिछले सप्ताह बाल रोग विशेषज्ञ के पास 50 से 60 ओपीडी थी, लेकिन इस सप्ताह यह ओपीडी बढ़कर 70 से 90 तक हो गई है। डाक्टर भी खुद मान रहे है कि ठंड अधिक होने के कारण बच्चे बुखार, जुकाम आदि की चपेट में आ रहे है।

--------------------------------------

पिछले सात दिनों का ये रहा एक्यूआइ

बुधवार : 220

वीरवार : 320

शुक्रवार : 340

शनिवार : 220

रविवार : 220

सोमवार : 200

मंगलवार : 160 इन आंकड़ों पर डालें नजर

जिले में अब तक मिली फायर लोकेशन : 1450

वसूला हर्जाना : 4.30 लाख

किसानों को ट्रेस किया गया : 820

-------------------------------------

ठंड बढ़ने के कारण बच्चे सर्दी की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों के अभिभावक उनका ध्यान रखे। सुबह व शाम को छोटे बच्चों को बाहर न निकाले। वहीं बच्चों को स्कूल बेचते समय गर्म कपड़े अवश्य पहनाएं ताकि वो ठंड से बच सके।

डा. समीर टूटेजा, बाल रोग विशेषज्ञ फतेहाबाद

chat bot
आपका साथी