74. 79 करोड़ में बनेंगी 51 सड़कें

फतेहाबाद जिले की 51 सड़कों के दिन फिरने वाले हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 74 करोड़ 79 लाख रुपये से इन सड़कों का सुधारीकरण होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 07:48 AM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 07:48 AM (IST)
74. 79 करोड़ में बनेंगी 51 सड़कें
74. 79 करोड़ में बनेंगी 51 सड़कें

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

फतेहाबाद जिले की 51 सड़कों के दिन फिरने वाले हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 74 करोड़ 79 लाख रुपये से इन सड़कों का सुधारीकरण होगा। सांसद सुनीता दुग्गल ने केंद्रीय सरकार की ग्रामीण सड़क योजना फेज 3 यानी पीएमजीएसवाई-3 और हरियाणा सरकार बैच 2 के अंतर्गत सिरसा संसदीय क्षेत्र की कुल 23 डीपीआर को मंजूरी के लिए भेजा गया था। अब उसे मंजूरी मिल गई है। केंद्र सरकार ने फतेहाबाद जिले की 14 डीपीआर यानी 51 सड़कें का सुधारीकरण करते हुए चौड़ा किया जाएगा। जिनकी लंबाई 188 किलोमीटर हैं। वहीं सिरसा जिले की 7 डीपीआर जिनकी लंबाई 88 किलोमीटर। इसी तरह नरवाना विधानसभा की 2 डीपीआर जिनकी लंबाई करीबन 25 किलोमीटर को मंजूरी मिली हैं।

---------------------

12 फीट की सड़कें होगी 18 फीट चौड़ी :

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जिन सड़कों का काम होता है उनमें 60 फीसद बजट केंद्रीय सरकार देती है और 40 फीसदी बजट प्रदेश सरकार। ऐसे में इनको मंजूरी मिलने में सांसद की अहम भूमिका रहती है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये सड़के 12 फीट चौड़ी है। जो अब सांसद सुनीता दुग्गल द्वारा मंजूरी दिलवाने के बाद 18 फीट चौड़ी हो जाएगी। इन सड़को का सुधारीकरण करने के लिए अब जल्द ही टेंडर जारी कर दिया जाएगा।

-------------------------

जिले में खंड के अनुसार ऐसे होगा सड़क का निर्माण

खंड नाम किलोमीटर लंबी सड़कों की संख्या लागत रुपये में

फतेहाबाद 49 12 20 करोड़ 94 लाख 7 हजार

भूना 53 8 20 करोड़ 62 लाख 91 हजार

भट्टू 17 5 8 करोड़ 37 लाख 7 हजार

रतिया 34 16 14 करोड़ 59 लाख 39 हजार

टोहाना 21 6 6 करोड़ 79 लाख 9 हजार

जाखल 11 4 3 करोड़ 47 लाख 14 हजार

------------------------------ मैं अपने लोकसभा क्षेत्र में विकास की कमी नहीं आने दूंगी। इसके लिए मैं प्रयास कर रही हूं। अकेले फतेहाबाद जिले की 51 सड़कों का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए मैंने केंद्र सरकार से मंजूरी दिलवा दी है। जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

- सुनीता दुग्गल, सांसद, सिरसा लोकसभा क्षेत्र।

chat bot
आपका साथी