संगम ब्लड बैंक में 63 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी टोहाना जिले के स्थापना दिवस व विश्व युवा कौशल दिवस पर यंग ब्लड चैरिटेबल ट्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:33 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 07:33 PM (IST)
संगम ब्लड बैंक में 63 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
संगम ब्लड बैंक में 63 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, टोहाना :

जिले के स्थापना दिवस व विश्व युवा कौशल दिवस पर यंग ब्लड चैरिटेबल ट्रस्ट व फॉर एवर लाइफ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मानव सेवा ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उपमंडलाधीश नवीन कुमार ने शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. शिव सचदेवा, समाजसेवी अश्वनी बजाज व जितेंद्र कुमार उपस्थित थे। वन विभाग के रेंज अधिकारी सुंदर सिधु की अध्यक्षता में आयोजित रक्तदान शिविर में 63 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें संस्था सदस्य नेहा वर्मा ने प्रथम बार रक्तदान किया। इससे पूर्व एसडीएम नवीन कुमार ने संगम अस्पताल परिसर में पौधारोपण भी किया। एसडीएम नवीन कुमार ने उपस्थिति को जिला स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद जिला प्रेम, सछ्वावना, एकता व शांति का प्रतीक हैं। इस अवसर पर मानव सेवा संगम प्रधान विनोद बंसल, सुरेंद्र किनरा, सतपाल, रोहित मेहता, ललित मित्तल, रविद्र कुमार, रामहेर पूनिया, बलजीत बिश्नोई, मोहित अरोड, प्रवीण कुमार, हरीश शमर, नेहा वर्मा, दीक्षा मैहता, डिपल मैहता, अंजू भुटानी, मीनू रानी, कनिका ग्रोवर, आंचल अरोडा, सोनू पिलानी, प्रीति, हीना

chat bot
आपका साथी