जिले में 56 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन, टारगेट कैसे होगा पूरा

जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य 16 जनवरी से शुरू हुआ था। लेकिन धीरे-धीरे जैसे अभियान आगे पड़ रहा है वैसे ही कर्मचारी वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं आ रहे हैं। वीरवार को जिले में 56 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मान रहे हैं कि पुलिस कर्मचारियों को छोड़कर दूसरे विभाग के अधिकारी वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं आ रहे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Feb 2021 07:37 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2021 07:37 AM (IST)
जिले में 56 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन, टारगेट कैसे होगा पूरा
जिले में 56 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन, टारगेट कैसे होगा पूरा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य 16 जनवरी से शुरू हुआ था। लेकिन धीरे-धीरे जैसे अभियान आगे पड़ रहा है वैसे ही कर्मचारी वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं आ रहे हैं। वीरवार को जिले में 56 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मान रहे हैं कि पुलिस कर्मचारियों को छोड़कर दूसरे विभाग के अधिकारी वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं आ रहे।

स्वास्थ्य विभाग इस समय दूसरे चरण की वैक्सीन लगा रहा है। लेकिन नगरपरिषद व नगरपालिका के कर्मचारी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए नहीं आ रहे है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग का टारगेट भी पूरा नहीं हो रहा है। हर दिन स्वास्थ्य विभाग 500 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाने का टारगेट रख रही है। लेकिन टारगेट का 20 फीसद पूरा नहीं हो रहा है। यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग ने पत्र जारी कर कोरोना वैक्सीन लगाने की बात कही थी। लेकिन इसका असर कम ही दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग 15 फरवरी से दूसरा टीका लगाने का अभियान शुरू करेगा। ऐसे में अब नए कर्मचारियों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।

------------------------

यह भी जानें

जिले में कितने सेंटरों पर लग रही कोरोना वैक्सीन : 29

वीरवार को कितने सेंटरों पर लगी वैक्सीन : 03

वीरवार को फ्रंट लाइन वर्करों को लगाई गई वैक्सीन : 56

वीरवार को हेल्थ वर्करों को लगाई गई वैक्सीन : 0 अब तक जिले में लगी लाभार्थियों को वैक्सीन : 4389

पहले चरण में इतने लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का रखा था टारगेट : 4800

पहले चरण में जिले को मिली वैक्सीन : 5820

दूसरे चरण में जिले को मिली वैक्सीन : 6000

तीसरे चरण में जिले को मिली वैक्सीन : 10,000

अब तक फ्रंट लाइन वर्करों को लगी वैक्सीन : 938

----------------- हमारे पास जो रजिस्ट्रेशन है उनके अनुसार सूची भेजी जाती है। कर्मचारियों को मैसेज भी भेज दिया जाता है। लेकिन कर्मचारी है कि टीका लगवाने के लिए नहीं आ रहे है। हमने इसकी सूचना दे दी है।

डा. सुनीता सोखी

डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी