बुधवार को जिले में 5180 लोगों को लगी वैक्सीन, कोरोना का कोई नया केस नहीं

-फतेहाबाद जिले में अब तक तीन लाख 13 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। बुधवार को 5180 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:31 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:31 AM (IST)
बुधवार को जिले में 5180 लोगों को लगी वैक्सीन, कोरोना का कोई नया केस नहीं
बुधवार को जिले में 5180 लोगों को लगी वैक्सीन, कोरोना का कोई नया केस नहीं

-जिले में अब तक तीन लाख 13 हजार लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

-जिले को 1800 वैक्सीन की डोज और मिलीं, वहीं 40 हजार सीरिज भी हुई अलाट

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में अब कोरोनारोधी वैक्सीन की कमी नहीं है। हर दिन सप्लाई भी हो रही है। मंगलवार को जिले को 15000 वैक्सीन की डोज मिलीं थी, तो बुधवार को 1800 वैक्साीन की डोज और मिल गई हैं। यही कारण है कि बुधवार को 5180 लोगों को वैक्सीन लगी है। सबसे अधिक 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को 3193 लगी है। वहीं सबसे कम हेल्थवर्कर को लगी है जो आंकड़ा केवल एक ही रहा। वहीं जिले को वैक्सीन लगाने के लिए 40 हजार सीरिज भी मिली हैं जो पिछले कुछ दिनों से सप्लाई नहीं हो रही थी। ऐसे में अनुमान है कि आने वाले दिनों में वैक्सीनेशन अभियान बड़े स्तर पर चलाया जाएगा।

--------------------

वैक्सीन ही कोरोना की तीसरी लहर से बचाएगी

कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है तथा साथ ही बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए उन्हें पौष्टिक व प्रोटीन युक्त आहार जरूर खिलाएं। कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। जिनके घर 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे हैं, उन माता-पिता को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। क्योंकि बच्चों को माता-पिता के माध्यम से संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। बच्चों की इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए उनके खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है। उनके भोजन में सीजनल फल और सब्जियों को शामिल करें। इससे उनकी इम्यूनिटी को और भी मजबूती मिलेगी चूंकि फिलहाल गर्मी का मौसम है। ऐसे में आप बच्चों को आम, अमरूद, आंवला, ब्रोकली आदि चीजें जरूर खिलाएं। जिले में बुधवार को एक भी नया केस नहीं आया और न ही कोई ठीक हुआ। ऐसे में अब भी जिले में छह एक्टिव केस हैं।

-------

जिले में वैक्सीनेशन की स्थति

पात्र पहली डोज दूसरी डोज कुल

हेल्थ वर्कर 4775 3701 8475

फ्रंटलाइन 2374 1160 3534

60 साल से 54316 20364 74680

45-59 साल 66810 23354 90164

18 साल से अधिक 127486 8700 137186

कुल 255761 57279 312040

-----------------

जिले में वैक्सीन की अभी कोई कमी नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से और वैक्सीन भी मिली है। ऐसे में सभी लोगों से अपील है कि वो अपने नजदीकी सेंटर में समय पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाएं। वैक्सीन लगवाते समय दो गज दूरी का विशेष ध्यान रखें। अगर भीड़ है तो अगले दिन वैक्सीन लगवा सकते हैं। जिले में अब तक तीन लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

डा. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी