राहत: जिले में 518 लोगों ने कोरोना को दी मात, 174 और केस मिले, सात ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता फतेहाबाद जिले में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम होने के साथ ही मर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:26 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:26 AM (IST)
राहत: जिले में 518 लोगों ने कोरोना को दी मात, 174 और केस मिले, सात ने तोड़ा दम
राहत: जिले में 518 लोगों ने कोरोना को दी मात, 174 और केस मिले, सात ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : जिले में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम होने के साथ ही मरीज भी कम मिल रहे हैं। मंगलवार को जिले में पहली बार इस महीने कोरोना के सबसे कम मामले आए है। वही राहत ये रही कि 500 से अधिक लोग स्वस्थ भी हुए है। सोमवार को जिले में कोरोना के 174 नए मामले आए है तो 518 मरीज ठीक भी हुए है। ऐसे में रिकवरी रेट अब 80 फीसद के पास पहुंच गया है। जिले में 1486 कोरोना रिपोर्ट में 174 केस आए है। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। लेकिन जो आंकड़ा सबसे परेशान कर रहा है वो मरने वाला है। जिले में मृत्यु दर कम तो अवश्य हुई लेकिन हर दिन 5 से अधिक लोगों की जान जा रही है। सोमवार को जिले में 7 लोगों ने दम तोड़ दिया। जिले में अब तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15013 पहुंच गया है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 350 को पार कर 351 हो गया है। जिले में अब 2716 एक्टिव केस है। जिनमें से 2390 होम आइसोलेशन में है। 101 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। मंगलवार को जिला में 174 नये पॉजिटिव केस पाए गए। फतेहाबाद शहर में 34, टोहाना शहर में 7, रतिया शहर में 8, रतिया ग्रामीण में 21, भट्टू में 26, बड़ोपल में 30, भूना में 34 व जाखल में 14 केस दर्ज किए गए है। मई महीने में जिले में 5666 नए केस आ चुके है तो 4967 लोग स्वस्थ भी हुए है। लेकिन मरने वालों का आंकड़ा 144 रहा है जो चिताजनक है।

----------------------------------

अब जानें कहां हुई मौत

-गांव भिरडाना निवासी 57 साल की महिला ने सरकारी अस्पताल फतेहाबाद में तोड़ा दम।

-ढाणी माजरा निवासी 80 साल कीमहिला ने सरकारी अस्पताल फतेहाबाद में तोड़ा दम।

-गांव बोसवाल का 32 साल के युवक ने सरकारी अस्पताल फतेहाबाद में तोड़ा दम।

-टोहाना निवासी 66 साल के बुजुर्ग ने सरकारी अस्पताल टोहाना में तोड़ा दम।

-फतेहाबाद निवासी 86 साल की बुजुर्ग महिला ने फतेहाबाद के निजी अस्पताल में तोड़ा दम।

-गांव दैयड़ निवासी 65 साल के बुजुर्ग ने फतेहाबाद के निजी अस्पताल में दम तोड़ा।

-गांव गोरखपुर के 70 साल की महिला ने भूना के अस्पताल में तोड़ा दम।

------------------------

1 से 18 मई में मिले कोरोना मरीज

तिथि मरीज मिले ठीक हुए मौतें

1 मई 291 9 6

2 मई 216 406 13

3 मई 356 223 11

4 मई 377 238 19

5 मई 282 32 9

6 मई 454 340 15

7 मई 382 237 10

8 मई 224 289 8

9 मई 386 217 4

10 मई 311 334 3

11 मई 275 361 6

12 मई 301 152 4

13 मई 401 353 6

14 मई 334 350 4

15 मई 308 273 7

16 मई 343 395 4

17 मई 251 240 8

18 मई 174 518 7

कुल 5666 4967 144

-----------------------------------------------

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार घट रहा है। करीब 25 दिनों के बाद देखने को मिला है कि कोरोना के मरीजों की संख्या 200 से कम रही है। लोगों से अपील है कि जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले। मास्क अवश्य लगाएं और शारीरिक दूरी का ध्यान रखें।

डा. वीरेश भूषण, सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी