51 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी टोहाना शहर की मानव सेवा संगम चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में यंग ब्लड सेवा चेि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 10:20 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 10:20 AM (IST)
51 लोगों ने किया रक्तदान
51 लोगों ने किया रक्तदान

संवाद सहयोगी, टोहाना :

शहर की मानव सेवा संगम चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल में यंग ब्लड सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं सभी रक्तदानियों की थर्मल स्कैनर से स्क्रीनिग की गई। जिसमें 51 रक्तदानियों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया।

मानव सेवा संगम अस्पताल के पूर्व प्रधान सतपाल नन्हेड़ी ने बताया कि अस्पताल में खून की बहुत कमी चल रही थी इस कमी कि पूर्ति के लिए शहर की संस्था यंग ब्लड चैरिटेबल ट्रस्ट से बात सांझा की तो यंग ब्लड संस्था ने उनकी बात को स्वीकारते हुए रविवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। वहीं इस रक्तदान शिविर में टोहाना रत्न डा. शिव सचदेवा ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी हो तो वह खून दान कर सकता है जिससे शरीर में किसी भी तरह की हानि नहीं होती। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति को 3 महीने बाद रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने यंग ब्लड टीम की भी तारीफ करते हुए कहा कि यह टीम इमरजेंसी में रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहती है टीम के द्वारा शहर के लिए एक एम्बुलेंस की सुविधा भी दी हुई है जोकि एक्सीडेंट केस, महिला व दिव्यांगो के लिए निशुल्क सेवा करती है। डॉ. शिव सचदेवा ने कहा कि आज के समय युवा नशे से अपना शरीर व परिवार को खत्म कर लेता है। जिस वजह से समाजिक बुराइया जन्म लेती हैं।वहीं रेखा रानी ओर गीता मेहता ने पहली बार व मंजू पूनिया ने दूसरी बार रक्तदान किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान रजनीश जैन, सुरेंद्र किनरा, अशोक बंसल, डा. अशोक तनेजा की टीम ने भी शिरकत की। कैंप में 51 रक्तदानियों ने रक्तदान किया गया। इस अवसर पर यंग ब्लड टीम से दीक्षा मेहता, नेहा भूटानी, डिपल मेहता, कनिका ग्रोवर, हिना कालड़ा, रिम्पी कक्कड़, प्रीति शर्मा, अमरीक सिंह, सन्नी मेहता, सुरेंद्र कुमार, विजय कुमार, गौरव सैनी, कुलदीप सैनी, बिट्टू सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी