जिलेभर के स्टेडियमों में लगाए 500 पौधे

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए साईकिल रैली निकाली गई। इस रैली को इंटरनेशनल खिलाड़ी कोमल व वर्षा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व स्टेडियम में सेल्फी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों व खिलाडि़यों द्वारा भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम व राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों में 500 पौधे रोपित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:01 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:01 AM (IST)
जिलेभर के स्टेडियमों में लगाए 500 पौधे
जिलेभर के स्टेडियमों में लगाए 500 पौधे

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर खेलों के प्रति जागरूक करने के लिए साईकिल रैली निकाली गई। इस रैली को इंटरनेशनल खिलाड़ी कोमल व वर्षा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व स्टेडियम में सेल्फी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों व खिलाडि़यों द्वारा भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम व राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों में 500 पौधे रोपित किए गए।

खिलाडि़यों को संबोधित करते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जगजीत सिंह मलिक ने कहा कि खेल स्टेडियम खिलाडि़यों की कर्मभूमि होती है। जहां से खिलाड़ी फर्श से अर्श तक पहुंचने का मुकाम हासिल करते हैं। इसलिए खिलाडि़यों को हमेशा इस मिट्टी से जुड़कर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों की बदौलत युवाओं ने न केवल भारत का सिर गर्व से ऊंचा किया है बल्कि सरकार ने भी युवाओं को रोजगार देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देश व प्रदेश के लिए खेलना गर्व की बात है। खिलाड़ी न केवल अपना स्तर खेलों के जरिए ऊपर उठाते हैं बल्कि विदेशी धरती पर जाकर जब मेडल जीतकर लाते हैं, तो भारत का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के जरिए सैकड़ों युवाओं ने सरकारी नौकरियां प्राप्त की है। सरकार की खेल नीति को सबसे बेहतर खेल नीति बताते हुए कहा कि युवाओं को खेलों में आगे बढऩे पर रोजगार के अवसर प्रदान किए हैं।

उन्होंने खिलाडि़यों से आह्वान करते हुए कहा कि जो पौधे लगाए गए है वे इन पौधों की नियमित देखभाल करने का प्रण लें। इसके बाद इंटरनेशनल खिलाड़ी कोमल व वर्षा ने हरी झंडी दिखाकर साईकिल जागरूकता रैली को रवाना किया। जो भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम से शुरू होकर मिनी बाइपास, हंस कालोनी, खैराती खेड़ा रोड होते हुए वापिस खेल स्टेडियम पहुंची, जहां विविधत रूप से रैली का समापन किया गया। इस अवसर पर भोडिया खेड़ा खेल स्टेडियम व धारनियां, समैण, गोरखपुर व भट्टू कलां में स्थित राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों में पौधे लगाए गए।

इस मौके पर एथलेटिक प्रशिक्षक सुबे सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक ओमप्रकाश सिहाग, कनिष्ठ कुश्ती प्रशिक्षक अनिल कुमार, उपाधीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक सुरेंद्र कुमार, ट्रैफिक पुलिस से एएसआई हेतराम बैनीवाल, रिनू गिल, पूर्ण सिंह, संजय, कुलदीप सिंह, शशिकांत, विकास, संजय व ज्योति रानी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी