जिले में नप व नपा की 429 दुकानें, 135 दुकानदार 20 सालों से कर रहे काम, 78 ने भरे आनलाइन फार्म

विनोद कुमार फतेहाबाद नगर परिषद व नगरपालिका की दुकानों में पिछले 20 व इससे अधिक सालो

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:31 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:31 PM (IST)
जिले में नप व नपा की 429 दुकानें, 135 दुकानदार 20 सालों से कर रहे काम, 78 ने भरे आनलाइन फार्म
जिले में नप व नपा की 429 दुकानें, 135 दुकानदार 20 सालों से कर रहे काम, 78 ने भरे आनलाइन फार्म

विनोद कुमार, फतेहाबाद :

नगर परिषद व नगरपालिका की दुकानों में पिछले 20 व इससे अधिक सालों से किराए पर बैठे दुकानदारों को जल्द ही मालिकाना हक मिलने वाला है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने वर्ष 2019 में भी घोषणा की गई थी। लेकिन यह योजना सिरे नहीं चढ़ रही थी। इसी साल नगरपरिषद व नगरपालिका के अधिकारियों के पास नोटिफिकेशन भी आया था कि दुकानदारों से फार्म जमा करवाएं। इसके लिए स्थानीय स्तर पर प्रचार भी किया गया।

20 साल से लगातार एक ही दुकानदार अगर दुकान कर रहा है तो वह नगरपालिका की दुकान का खुद मालिक बन जाएगा। नियमों को पूरा करने वाले दुकानदारों को अधिकारियों की नियुक्ति कर कलेक्टर रेट के अनुसार उनके नाम रजिस्ट्री करवा दी जाएगी। सरकार का यह फैसला भी अच्छा था। प्रत्येक जिले में नगरपरिषद व नगरपालिका की दुकान है। लेकिन कुछ दुकानदार किराया तक नहीं दे रहे थे। ऐसे में बार बार किराया भी नहीं मांगना पड़ेगा और नप को एक साथ राशि भी मिल जाएगी।

जिले में नगरपरिषद व नगरपालिका की 429 दुकानें हैं। जिनमें सबसे अधिक फतेहाबाद नगरपरिषद की हैं। इसके अलावा सबसे कम दुकानें टोहाना की हैं। टोहाना में केवल 10 दुकानदार ऐसे है जो लगातार 20 साल से रह रहे हैं। जिले में अगर बात करे तो 135 दुकानदार ऐसे है जो 20 सालों से लगातार एक ही काम कर रहे है। 30 सितंबर तक दुकानदारों को आवेदन आनलाइन जमा करवाने थे। जिले में 78 दुकानदारों ने आवेदन जमा करवाए।

------------------------------

अब जाने जिले में नगरपरिषद व नगरपालिका की दुकानें

जिले में नगरपरिषद व नगरपालिका की कुल दुकानें : 429

20 सालों से कर रहे दुकानें : 135

---------------------------------------------------

अब खंडवाइज जाने कहां कितनीं दुकानें

फतेहाबाद नगरपरिषद

कुल दुकानें : 270

20 साल से कर रहे दुकानें : 90

दुकानदारों ने आवेदन किए : 56

--------------------------------

रतिया नगरपालिका

कुल दुकानें : 147

20 साल से कर रहे दुकानें : 40

दुकानदारों ने आवेदन किए : 12

------------------------------

:::टोहाना नगरपरिषद:::

कुल दुकानें : 40

20 सालों से कर रहे दुकानें : 20

दुकानदारों ने किया आवेदन : 10

--------------------------------------

अब टेक्निकल ब्रांच ये करेंगी जांच

-20 साल से दुकानदार लगातार किराया भर रहा है या नहीं।

-दुकानदार ने नप की दुकानों पर किसी प्रकार का कोर्ट केस तो नहीं।

-लगातार 20 साल से दुकान का मालिक एक ही है या नहीं।

-दुकानदार को कलेक्टर रेट पर दुकान मिलेगी।

वर्जन..

नगरपरिषद व नगरपालिका की दुकानों का मालिकाना हक देने के लिए योजना शुरू की है। 30 सितंबर तक फार्म भरने की अंतिम तिथि थी। फतेहाबाद शहर से 56 दुकानदारों ने आवेदन किया है। अब इन आवेदनों को टेक्निकल ब्रांच को भेज दिया गया है। नियम के अनुसार जांच की जाएगी। जो दुकानदार नियम पूरा करता मिला तो उसे दुकान का मालिकाना हक दे दिया जाएगा।

ऋषिकेश चौधरी, ईओ नगरपरिषद फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी