विशेष वैक्सीनेशन कैंप में 2839 को लगा कोरोना से बचाव का टीका

-जिले में अब तक 179066 को लगी वैक्सीन -अगले कुछ दिनों तक वैक्सीनेशन अभियान किया जाएगा तेज जा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:45 AM (IST)
विशेष वैक्सीनेशन कैंप में 2839 को लगा कोरोना से बचाव का टीका
विशेष वैक्सीनेशन कैंप में 2839 को लगा कोरोना से बचाव का टीका

-जिले में अब तक 179066 को लगी वैक्सीन

-अगले कुछ दिनों तक वैक्सीनेशन अभियान किया जाएगा तेज

जागरण संवाददाता, फतेहबाद : जिले में कोरोना संक्रमण कम होने लग गया है। वहीं लोग कोरोना रोधी टीका लगाने के लिए भी आगे आ रहा है। स्वास्थ्य विभाग हर दिन विशेष कैंप लगा रहा है। इन कैंपों में जागरूक करने के लिए शहरों में मुनादी करवाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। मंगलवार को अनेक जिलों में विशेष कैंप आयोजित किया गया। मंगलवार को 2939 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। जिसमें 192 लोगों को दूसरी डोज लगाई है।

जिले में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए पांच हजार की डोज और मिल गई है। वहीं अब राज्य सरकार से मिलने वाली वैक्सीन अब केंद्र सरकार भेज रही है। ऐसे में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अगले कुछ दिनों में गांव स्तर पर कैंप लगाएगा ताकि ग्रामीणों को वैक्सीन लगाने के लिए गांवों से शहर न आना पड़े।

---------------------------

मंगलवार को वैक्सीनेशन की स्थिति

हेल्थ वर्करों को लगी वैक्सीन : सात

फ्रंटलाइन वर्करों को लगी वैक्सीन : नौ

60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 151

45-59 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 465

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 2207

जिले में सोमवार को कुल लगी वैक्सीन : 2939

-----------

जिले में कितना हुआ वैक्सीनेशन

हेल्थ वर्करों को लगी वैक्सीन : 8331

फ्रंटलाइन वर्करों को लगी वैक्सीन :3457

60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन :62887

45-59 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 55270

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 49121

जिले में मंगलवार को कुल लगी वैक्सीन : 179066

---------------

प्राइवेट स्कूल संघ व भाटिया बिरादरी के सहयोग से 278 ने करवाया टीकाकरण

टोहाना में प्राइवेट स्कूल संघ व भाटिया बिरादरी के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 टीकाकरण कैंप भाटिया धर्मशाला में आयोजित हुआ। जिसमें 278 लोगों ने टीकाकरण करवाया। कैंप का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश शर्मा व भाटिया बिरादरी प्रधान तिलक भाटिया ने किया। जबकि सामान्य अस्पताल के एसएमओ डा. हरविद्र सागु ने कैंप में आए लोगों को प्रोत्साहित किया। जिसमें 18 वर्ष से ऊपर तथा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण किया गया। डा. गुरबीना की देखरेख में कैंप का प्रबंधन सुपरवाइजर रमेश कुमार ने किया। प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश महासचिव बलदेव सैनी ने बताया कि कैंप में सभी स्कूलों के अध्यापकों के साथ-साथ आमजन ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आल इंडिया भाटिया बिरादरी प्रधान अनिल भाटिया ने शिविर के आयोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग का आभार जताया। इस अवसर पर अनिल भाटिया, तिलक भाटिया, सुभाष भुटानी, सचिन गर्ग, नरेश बंसल, रमेश गोयल, विकास बिश्नोई, राजीव शर्मा, कर्मवीर ठाकुर, नीरू सैनी, मीनू बंगा, प्रदीप मड़िया, रमन मडिय़ा, सतीश भाटिया, नरेंद्र गर्ग, सनी मेहता, साहिल भाटिया, महेश भाटिया, महावीर सैनी, शंटी भाटिया, लवली मडि़या, ललित शर्मा,सिमरन भाटिया आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी