पहुंचे 26 हजार यूरिया बैग, मिली राहत

जागरण संवाददाता फतेहाबाद लगातार बढ़ रही यूरिया की किल्लत को दूर करने के लिए प्रशासन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 07:01 AM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 07:01 AM (IST)
पहुंचे 26 हजार यूरिया बैग, मिली राहत
पहुंचे 26 हजार यूरिया बैग, मिली राहत

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद: लगातार बढ़ रही यूरिया की किल्लत को दूर करने के लिए प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। शनिवार को जिले में करीब 26 हजार बैग यूरिया के आए। अधिकारियों का कहना हैं कि आगामी सप्ताह में भी यूरिया खाद आएगी। ऐसे में यूरिया की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। जिले में 1 लाख 81 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं तथा 25 हजार हेक्टेयर में सरसों की खेती की गई है। इसके अलावा करीब 100 हजार हेक्टेयर में अन्य फसल बोई है। इस सीजन में अब तक 96560 टन यूरिया खाद व 15860 टन डीएपी खाद की बिक्री की जा चुकी है। जिला में यूरिया खाद की आपूर्ति सामान्य बनाये रखने के लिए निरंतर यूरिया खाद की सप्लाई हो रही है। फतेहाबाद, सिरसा और हिसार जिला में जहां भी यूरिया खाद का रेक लगता है, वहां से जिला में खाद की सप्लाई सामान्य रूप से हो रही है। शनिवार को जिला में 17000 थैले भट्टू रेक से, 8200 थैले सिरसा रेक से व 1000 थैले हिसार रेक से सप्लाई हो रहे हैं। यूरिया की नहीं आएगी कमी

जिला में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन बारिश के तुरंत बाद किसानों की ओर से गेहूं में एकदम खाद डालने के कारण यूरिया की मांग एकदम बढ़ गई है। कृषि विभाग ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपनी मांग अनुसार ही खाद की खरीद करें, क्योंकि गेहूं में पूरी खाद अगले पंद्रह दिनों में डालेगी। इसलिए आने वाले 15 दिनों की खाद की खरीद आज न करें, बल्कि जब जरुरत हो उसी समय खरीद करें। यूरिया खाद की सप्लाई निरंतर होने के कारण अगले पंद्रह दिनों में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि किसान अपने खेत में यूरिया खाद अपनी भूमि की जांच रिपोर्ट के आधार पर ही डालें। जरुरत से अधिक यूरिया डालने से गेहूं की पैदावार में कोई अंतर नहीं आता है बल्कि ज्यादा यूरिया डालने से कीड़ों और बीमारियों का फसल में ज्यादा प्रकोप होता है। वर्जन

यूरिया खाद की उपलब्धता और समुचित सप्लाई के लिए संबंधित उपमंडलाधीश और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। कोई भी व्यापारी खाद की कालाबाजारी करे तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस रद करने के निर्देश दिए है।

-डा. नरहरि सिंह बांगड़, डीसी।

chat bot
आपका साथी