जिले के मॉडल संस्कृति स्कूलों में 25 फीसद हुआ दाखिला, 30 अप्रैल तक बढ़ी तिथि

जागरण संवाददाता फतेहाबाद प्रदेश सरकार ने जिले के सरकारी स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 10:44 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 10:44 AM (IST)
जिले के मॉडल संस्कृति स्कूलों में 25 फीसद हुआ दाखिला, 30 अप्रैल तक बढ़ी तिथि
जिले के मॉडल संस्कृति स्कूलों में 25 फीसद हुआ दाखिला, 30 अप्रैल तक बढ़ी तिथि

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : प्रदेश सरकार ने जिले के सरकारी स्कूलों को मॉडल संस्कृति स्कूलों का दर्जा दे दिया है। लेकिन प्रथम चरण में विद्यार्थियों का रूझान कम ही नजर आया है। जिले में अभी तक केवल 25 फीसद तक ही विद्यार्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है। वही शिक्षा मंत्री ने स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिए है। यहीं कारण है कि मंगलवार केा जिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापकों की बैठक ली। बैठक में आदेश दिए कि सभी अध्यापक डोर-टू-डोर जाकर विद्यार्थियों व अभिभावकों को जागरूक करें। इसके अलावा फोन द्वारा अभिभावकों से संपर्क करे कि अब सरकारी स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी।

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों का रूझान कम देखते हुए शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में दाखिले की तिथि 30 अप्रैल तक बढ़ा दी है। ऐसे में विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में जाकर दाखिला करवा सकता है। अध्यापकों ने डोर-टू-डोर शुरू किया अभियान

शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिसीपल हरमिन्द्र सिंह के दिशा निर्देशों के तहत स्कूल स्टाफ ने डोर-टू-डोर अभियान शुरू कर दिया है। अध्यापकों ने सन्यास आश्रम रोड, इंदिरा नगर, जंडी मुहल्ला सहित कई अन्य गली मुहल्लों में घर-घर जाकर विद्यार्थियों के अभिभावकों से संपर्क साधा। इस अवसर पर उनके साथ नेहा, अनुराधा सहित अन्य स्टाफ मौजूद था।

------------------------------

जिले में ये स्कूल बनाए गए मॉडल संस्कृति

प्राइमरी - 84

सीनियर सेकेंडरी - 6

-----------------------------------

जिले के इन सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में होगी सीबीएसइ पैटर्न पर पढ़ाई

-फतेहाबाद शहर का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय।

-भूना शहर का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय।

-रतिया शहर का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय।

-जाखल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय।

-भट्टूकलां के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय।

-टोहाना का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय।

----------------------------------------

ये रहेंगी स्कूलों में सीटें

कक्षा सीटें

9वीं और 11वीं 40

छठी से आठवीं तक 35

पहली और दूसरी 30

नोट: प्रत्येक कक्षा की यह सीटें है। यह लगेगी दाखिला फीस

कक्षा दाखिला फीस

1 से 5 500

6 से 12 1000

---------------------------

कक्षा मासिक फीस

1 से 3 200

4 से 5 250

6 से 8 300

9 से 10 400

11 से 12 500

------------------------------

मॉडल संस्कृति स्कूल में दाखिला लेने के लिए अंतिम तिथि 30 अप्रैल कर दी गई है। सरकारी स्कूलों में 25 फीसद तक ही दाखिले हुए है। अध्यापकों से कहा गया है कि वो डोर-टू-डोर जाकर जागरूक करे।

दयानंद सिहाग

जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी