संक्रमण से बचाव को 17826 लोगों ने लगवाया टीका

कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए सोमवार को बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले में 105 जगह पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य हुआ। इसी के चलते एक दिन में 17 हजार से अधिक लोगों ने टीका लगा। इतना ही नहीं जिले में 2 लाख 8 हजार लोग अब तक कोरोना वैक्सीन लगा चुके हैं। इस अभियान में टारगेट के अनुसार 89 फीसद लोगों का टीका लगा। अभियान को सफल बनाने के लिए पिछले चार-पांच दिनों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कड़ी मेहनत कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:00 AM (IST)
संक्रमण से बचाव को 17826 लोगों ने लगवाया टीका
संक्रमण से बचाव को 17826 लोगों ने लगवाया टीका

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

कोरोना वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के लिए सोमवार को बड़े स्तर पर अभियान चलाया गया। अभियान के तहत जिले में 105 जगह पर कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य हुआ। इसी के चलते एक दिन में 17 हजार से अधिक लोगों ने टीका लगा। इतना ही नहीं जिले में 2 लाख 8 हजार लोग अब तक कोरोना वैक्सीन लगा चुके हैं। इस अभियान में टारगेट के अनुसार 89 फीसद लोगों का टीका लगा। अभियान को सफल बनाने के लिए पिछले चार-पांच दिनों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कड़ी मेहनत कर रहे थे। जहां पर कोरोना वैक्सीन लगनी थी। वहां के लिए टीम गठित करते हुए पूरी व्यवस्था बनाई गई। इसकी के चलते इतने बड़े स्तर पर टीकाकरण हुआ।

दरअसल, केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य अधिक से अधिक करने के लिए सोमवार को कोरोना मेगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। इसके तहत 65 ग्रामीण व 40 शहरी सेंटरों पर टीका लगाया। स्वास्थ्य विभाग ने पहले 20 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था। जिनमें से 17 हजार 826 लोगों को टीका लगाया गया।

---------------------

दूसरी डोज लगाने कम आए लोग :

मेगा वैक्सीनेशन अभियान में दूसरी डोज लगाने लोग कम आए। 17 हजार 826 में से पहली डोज 15 हजार 828 लोगों के लगी। वहीं 1 हजार 998 लोगों के दूसरी डोज लगी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दूसरी डोज के लिए भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।

----------------------

युवाओं की संख्या रही अधिक :

जिले में कोरोना का टीका लगाने वालों में युवा अधिक रहे। 12 हजार 172 युवाओं ने पहली तथा 631 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। वहीं 45 वर्ष 60 वर्ष तक के लोगों ने 3 हजार 16 ने पहला टीका लगाया, वहीं दूसरी डोज 798 लोगों ने टीका लगाया।

--------------------------

सोमवार को 27 व्यक्ति को ठीक होने के बाद किया डिस्चार्ज

जिला में सोमवार को 27 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि 12 नये पॉजिटिव केस पाए गए है। इस समय जिला में 87 एक्टिव केस है, जिनमें से 39 होम आइसोलेशन में है व 46 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। जिला में अब तक 223334 व्यक्तियों के कोरोना सैम्पल लिए गए है, जिनमें से 17678 नागरिक कोविड पॉजिटिव मिलें। उनमें से 17128 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। जिला के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है और यह बढकऱ 96.89 प्रतिशत हो गया है। सोमवार को जिला में 12 नये पॉजिटिव केस पाए गए है, जिनमें से फतेहाबाद शहर में 2, रतिया शहर में 1, भट्टू में 2, बड़ोपल में 1, भूना में 2 व जाखल में 4 केस पॉजिटिव पाए गए है।

------------------------

लाभार्थी पहली डोज दूसरी डोज

हेल्थ वर्कर्स 4 4

फ्रंटलाइन वर्कर्स 9 7

सीनियर सिटीजन 627 559

45-59 आयु वर्ग 3016 798

18-44 आयु वर्ग 12172 631

कुल 15828 1998

दोनों कुल डोज 17826

----------------------------------

अभियान रहा सफल, टारगेट पूरा : डा. सुनीता

टीकाकरण का मेगा अभियान सफल रहा। बड़ी संख्या में लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगाई। इस अभियान के तहत जिले में अब तक टीका 2 लाख 8 हजार लोगों के लग गए। एक दिन में 17 हजार लोगों को टीका लगाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कड़ी मेहनत की। उनकी बदौलत अभियान सफल रहा।

- डा. सुनीता सोखी, जिला प्रतिरक्षण स्वास्थ्य अधिकारी।

chat bot
आपका साथी