जिले में एक साल में बढ़े 16044 मतदाता, अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

जागरण संवाददाता फतेहाबाद लोकतंत्र में मतदाताओं की बड़ी अहमियत होती है। फतेहाबाद में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 07:36 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 07:36 AM (IST)
जिले में एक साल में बढ़े 16044 मतदाता, अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन
जिले में एक साल में बढ़े 16044 मतदाता, अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

लोकतंत्र में मतदाताओं की बड़ी अहमियत होती है। फतेहाबाद में मतदाता लगातार बढ़ रहे है। इस बार जिले में एक साल में रिकार्ड 16 हजार 44 मतदाता बढ़े हैं। जिले में अब 6,86,149 मतदाता हो गए हैं। जिनमें से 53 फीसद पुरुष व 47 फीसद महिला मतदाता हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला प्रशासन ने मतदाता सूची का फाइनल प्रकाशन किया। जिसमें ये बढ़े हुए आंकड़े सामने आए है। गत वर्ष जिले में 25 जनवरी को 6 लाख 70 हजार 105 मतदाता थे।

दरअसल प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दौरान मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाता है। प्रकाशित सूची में सामने आया कि 3688 वोट काटे गए। जिसमें से 1648 पुरुषों के वोट काटे गए है, जबकि 2040 महिलाओं के वोट भी कटे हकं। ये इनमें से अधिकांश वोट मृत्यु होने के कारण कटे हैं। 150 वोट का दूसरे जिलों में काटकर बनाए गए हैं।

-----------------

उपायुक्त ने किया बीएलओ को सम्मानित :

लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में उपायुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड ने जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव प्रणाली में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले बीएलओ को प्रशंसा पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिले में पुरुष और महिलाओं के वोट फीसद समान करने के लिए हमें अधिक मेहनत करनी होगी, इसके लिए बीएलओ अपने-अपने बूथ पर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के वोट बनवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान एक महत्वपूर्ण इकाई है, परंतु दुखद है कि 30 से 35 फीसद मतदाता अपने मत का प्रयोग नहीं करते हैं। इस मतदान को शत फीसद बढ़ाना है। इस अवसर पर एसडीएम सुरेन्द्र बेनीवाल, कुलभूषण बंसल, डीडीपीओ बलजीत सिंह चहल, डीआईओ सिकंदर, जीएम डीआईसी ज्ञानचंद लांग्यान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, बीएलओ व कर्मचारी मौजूद रहे।

--------------------

गांव बैजलपुर की बेटी प्रथम में रही तृतीय :

मतदाता दिवस से पूर्व हुई ई प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम मुख्य सचिव विजय वर्धन ने गांव बैजलपुर की छात्रा अंजली को प्रस्ताव लेखन में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अंजली की फतेहाबाद के उपायुक्त व अन्य अधिकारियों ने भी उत्कृष्ट करने पर प्रशंसा की।

-------------------

पिछले 21 सालों में करीब करीब दोगुने हुए मतदाता, बढ़ी परेशानी :

जिले में पिछले दो दशक में रोजगार के संसाधन बेशक न बढ़े हो। मूलभूत सुविधाओं की कमी बनी हुई है। लेकिन मतदाताओं की संख्या हर बार बढ़ती है। वर्ष 2020 में जिले में मतदाताओं की संख्या महज 3 लाख 80 हजार 93 थी। जो अब 6 लाख 86 हजार 149 हो गई। यह संख्या बताती है कि जिले में महज 2 दशक में

3 लाख 6 हजार मतों की बढ़ोतरी हुई है। जो करीब करीब दोगुनी है। यह बढ़ी हुई संख्या चिता का विषय है। लेकिन अभी तक इस तथ्यों का सामाजिक स्तर पर चर्चा तक नहीं हुई। जबकि बढ़ती जनसंख्या व घटते संसाधनों को लेकर चर्चाएं तो शुरू हो। तभी जनसंख्या नियंत्रण पर कानून का बन पाएगा।

----------------------------

तीनों विधानसभा में दो दशक में बढ़े औसतन 1 एक लाख नए मतदाता :जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र है। वर्ष 2000 में जिले में प्रत्येक विधानसभा में बहुत कम मतदाता थे। लेकिन अब दो दशक बाद प्रत्येक विधानसभा में औसतन 1 लाख मतदाता की बढ़ोतरी हुई है। उस दौरान रतिया विधानसभा में महज 1 लाख 16 हजार 26 मतदाता ही थे। जो अब 2 लाख 17 हजार हो गए। इसी तरह फतेहाबाद व टोहाना में भी 1 लाख के करीब नए मतदाता जुड़े है।

-----------------------

मतदाताओं की संख्या

हलका वर्ष 2020 वर्ष 2021

फतेहाबाद 238714 245353

टोहाना 218411 223181

रतिया 212980 217615

कुल 670105 686149

------------------

वर्ष 2000 में मतदाताओं की संख्या :

हलका मतदाता

फतेहाबाद 137027

टोहाना 127040

रतिया 116026

कुल 380093

------------------------------------ मैंने बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने बूथ पर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी ऐसा नागरिक जो 18 वर्ष का हो गया है वह वोट बनवाने से वंचित न रहें। मैंने जिला सूचना अधिकारी को भी निर्देश दिए कि वे ई-ईपीक बारे बीएलओ को प्रशिक्षित करें और नागरिकों को भी ई-ईपीक बारे ज्यादा से ज्यादा जानकारी दे। कोई भी युवा जिसकी आयु 18 वर्ष हो गई है वो अपना वोट बनवाए।

- डा. नरहरि सिंह बांगड़, डीसी

chat bot
आपका साथी