पिछले साल सितंबर का कोरोना रिकॉर्ड टूटा, 20 दिनों में हुई 26 मौत

जागरण संवाददाता फतेहाबाद पिछले साल सितंबर में कोरोना ने कहर बरपाया था। उस समय महीने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 11:29 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 11:29 AM (IST)
पिछले साल सितंबर का कोरोना रिकॉर्ड टूटा, 20 दिनों में हुई 26 मौत
पिछले साल सितंबर का कोरोना रिकॉर्ड टूटा, 20 दिनों में हुई 26 मौत

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद : पिछले साल सितंबर में कोरोना ने कहर बरपाया था। उस समय महीने 22 लोगों की जान गई थी लेकिन इस बार तो यह रिकॉर्ड भी टूट गया। इस महीने के 20 दिनों में अब तक 26 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है। वहीं अब तक 1817 मरीज इस महीने आ चुके है। कोरोना के तेजी से बढ़ रहे केसों को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है, साथ ही अलर्ट भी है। पिछले आठ दिनों से लगातार कोरोना के 100 से अधिक मरीज आ रहे हैं। मंगलवार को जिले में 158 कोरोना के नए मरीज मिले। वहीं 46 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है। इसके अलावा दो लोगों की जान कोरोना से कई गई है। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 6908 हो गई है। वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 5376 हो गई है। जिले में अब मरने वालों का आंकड़ा 149 हो गया है। वहीं जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1383 हो गई जो अब तक का रिकॉर्ड है। केस. 1

टोहाना निवासी 51 वर्षीय व्यक्ति को पिछले तीन चार दिनों से बुखार व सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। स्वजन उसे अस्पताल में लेकर आए जहां उसका कोरोना टेस्ट किया गया। टेस्ट में वह पॉजिटिव मिला। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उसे अग्रोहा रेफर कर दिया। जहां मंगलवार दोपहर को उसने दम तोड़ दिया। केस : 2

गांव हिजरावां का 73 वर्षीय बुजुर्ग पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। उसे शुगर व सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। जब स्वजन उसे अस्पताल में लेकर पहुंचे तो वहां उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। पिछले दो दिनों से अग्रोहा मेडिकल कालेज में उपचाराधीन था। मंगलवार को उसने भी दम तोड़ दिया। कोरोना वायरस युवाओं पर कर रहा अटैक, 50 साल से अधिक उम्र के लोगों की हो रही मौत

जिले में कोरोना की दूसरी लहर तेज गति से चल रही है। इस बार युवा अधिक संक्रमित हो रहे हैं वहीं मरने वालों का आंकड़ा अधिक उम्र वालों का है। पहले 60 साल से अधिक लोगों की मौत हो रही थी तो इस बार यह आंकड़ा 50 साल से शुरू हो गया है। इस महीने अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से दो लोगों को छोड़ दिया जाए तो अधिकतर मरने वालों की उम्र 50 साल से अधिक है। वहीं संक्रमित होने वालों की उम्र 10 से 40 साल की अधिक है। मंगलवार को आए मरीजों की संख्या

खंड मरीज ठीक हुए

फतेहाबाद 67 6

टोहाना 27 16

रतिया 19 8

भट्टूकलां 8 3

बड़ोपल 10 3

भूना 23 3

जाखल 4 7

कुल 158 46 जिले में 913 लाभार्थियों को लगी वैक्सीन

जिले में कोरोना वैक्सीन का अभियान तेज कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है कि 1 मई को अपने नजदीक सेंटर में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवा सकते है। मंगलवार को जिले में 913 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने 1337 लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा था। जिले में 87 केंद्रों पर यह वैक्सीन लगाई गई। इन आंकड़ों पर भी डालें नजर

मार्च में मिले कोरोना के मरीज : 354

अप्रैल में अब तक मिले कोरोना मरीज : 1825

अप्रैल महीने में मरने वालों का आंकड़ा : 26 जिलावासियों से अपील है कि अधिक से अधिक लोग कोरोना वैक्सीन लगवाए। अगर ऐसा करेंगे तो वो कोरोना से मुक्त हो जाएंगे। वहीं जिन लाभार्थियों को वैक्सीन लगी है वो भी नियमों का पालन करे। जिले में मंगलवार को 158 नए केस आए है, वहीं 2 की जान भी गई है।

डा. विष्णु मित्तल, जिला महामारी अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी