बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, साइट न चलने के कारण विद्यार्थी हुए परेशान

कोरोना के कारण इस बार न तो दसवीं और न ही बारहवीं की परीक्षा हुई। इसलिए शिक्षा विभाग ने बिना परीक्षा दिए ही पास कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:20 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:20 AM (IST)
बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, साइट न चलने के कारण विद्यार्थी हुए परेशान
बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित, साइट न चलने के कारण विद्यार्थी हुए परेशान

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

कोरोना के कारण इस बार न तो दसवीं और न ही बारहवीं की परीक्षा हुई। इसलिए शिक्षा विभाग ने बिना परीक्षा दिए ही पास कर दिया गया है। दसवीं के विद्यार्थी को 100 में से 100 अंक मिले। लेकिन बारहवीं में ऐसा नहीं हुआ है। नए फार्मूला के अनुसार विद्यार्थियों के अंक दिए गए है। सोमवार दोपहर चार बजे जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ तो विद्यार्थी भी आनलाइन के माध्यम से परीक्षा परिणाम देखने में जुट गए। लेकिन साइट न चलने के कारण विद्यार्थियों की परेशानी हुई। इसके अलावा स्थानीय शिक्षा विभाग को भी डाटा उपलब्ध नहीं हो पाया। जिससे अधिकारी भी असमंजस में रहे। अधिकारियों की माने तो मंगलवार तक परीक्षा परिणाम के अंकों के बारे में पता लगेगा। अधिकारियों की माने तो जिले में 10486 विद्यार्थियों ने बारहवीं की परीक्षा देने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। ऐसे में सभी विद्यार्थी पास है।

सीनियर सेकेंडरी (नियमित) परीक्षार्थियों का परिणाम के लिए 30:10:60 का फार्मूला निर्धारित किया गया है। जिसमें 30 फीसद अंक दसवीं कक्षा के 10 फीसद अंक ग्यारहवीं कक्षा के तथा 60 फीसद अंक विद्यालयों द्वारा दिए जाने वाले आंतरिक अंकों के आधार पर परिणाम तैयार किया गया है।

100 का रखा था टारगेट वो हो गया पूरा

शिक्षा विभाग की तरफ से फरवरी महीने में सभी स्कूल संचालकों की बैठक रखी थी। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से इस बार 100 फीसद परीक्षा परिणाम लाने की जिम्मेदारी दी गई थी। पिछले साल यह 83 फीसद था। इस बार यह टारगेट तो पूरा हो गया। बिना परीक्षा दिए ही विद्यार्थियों को पास कर दिया गया है। पिछले कुछ सालों का परीक्षा परिणाम वर्ष फीसद

2017 : 71.17

2018 : 68.08

2019 : 79.92

2020 : 83.89

2021 : 100

नोट: यह आंकड़ा फीसद में है।

-

2020 में ये रहा था परीक्षा परिणाम

विद्यार्थियों ने परीक्षा दी : 7817

पास हुए विद्यार्थी : 6558

रिपियर : 1034

फेल हुए विद्यार्थी : 225

फीसद रहा परिणाम : 83.89 फीसद

--

हरियाणा शिक्षा बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। लेकिन साइट न चलने के कारण दिक्कत आई है। वहीं हमें भी पता नहीं चल पाया है कि कितने विद्यार्थियों को अच्छे अंक मिले है। मंगलवार तक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। लेकिन सभी विद्यार्थी पास हो गए है।

दयानंद सिहाग, जिला शिक्षा अधिकारी फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी