दो कैंटरों से 114 भेड़-बकरियों को कराया मुक्त, चार गिरफ्तार

रतिया पुलिस ने शहर के फतेहाबाद रोड पर नाकाबंदी करते हुए क्रूरता से भरी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:40 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:40 AM (IST)
दो कैंटरों से 114 भेड़-बकरियों को कराया मुक्त, चार गिरफ्तार
दो कैंटरों से 114 भेड़-बकरियों को कराया मुक्त, चार गिरफ्तार

संवाद सूत्र, रतिया : पुलिस ने शहर के फतेहाबाद रोड पर नाकाबंदी करते हुए क्रूरता से भरी सैकड़ों भेड़ों व अन्य पशुओं की 2 गाड़ियों को काबू करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। शहर थाना के हेड कांस्टेबल रोहताश के अलावा इएसआइ धर्मपाल, जगराज सिंह, राजपाल सिंह व चालक लेखराज आदि गश्त कर रहे थे तो उसी दौरान कंट्रोल रूम से सूचना मिली की कैंटर में भेड़ व अन्य पशु ठूंस-ठूंस कर भरे हुए हैं और उसे तस्करी के लिएलेकर जाया जा रहा है। सूचना के पश्चात पुलिस टीम ने नाकाबंदी शुरू कर दी और नहर पुल पर सामने से तेज गति से गाडि़यां आती दिखी तो पुलिस टीम ने गाड़ी को रुकवा लिया। इस गाड़ी में करीब 58 भेड़ ठूंस कर भरी हुई थी। पुलिस टीम ने दूसरी गाड़ी के चालक से पूछताछ की तो उसने अपना नाम घोटू राम निवासी टिब्बी जिला हनुमानगढ़ बताया और साथ बैठे अन्य व्यक्ति ने मदनलाल निवासी धोलपालिया सिरसा बताया। पुलिस टीम ने इस गाड़ी को चेक किया तो इसमें भी 56 भेड़ भरी हुई थी और इन दोनों गाड़ियों में इनके के लिए चारे-पानी की व्यवस्था भी नहीं की गई थी।

chat bot
आपका साथी