ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में जिले के 11325 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में आनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर-2021 में जिला फतेहाबाद के दूर-दराज क्षेत्रों के बच्चों को भी इस शिविर में जोड़ने का प्रयास किया गया है। जिला में अभी तक 11325 बच्चों ने आनलाइन शिविर में भाग लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Sat, 05 Jun 2021 07:00 AM (IST)
ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में जिले के 11325 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
ऑनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में जिले के 11325 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में आनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर-2021 में जिला फतेहाबाद के दूर-दराज क्षेत्रों के बच्चों को भी इस शिविर में जोड़ने का प्रयास किया गया है। जिला में अभी तक 11,325 बच्चों ने आनलाइन शिविर में भाग लिया है।

यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने उपायुक्त कैप ऑफिस में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दी। उन्होंने कहा कि आनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन 17 मई से शुरू किया गया था, जिसका आयोजन 6 जून तक किया जाएगा। सरकार द्वारा किया गया यह प्रयास अति सहरानीय है। बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा का उजागर करने का अवसर भी मिला है।

उपायुक्त ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर के 6 जून तक 10 गतिविधियों में बच्चे भाग ले सकते हैं। बच्चे स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता, कार्ड मेकिग, पेपर क्राफ्ट, कैलीग्राफी, राष्ट्रीय गान, एकल नृत्य, देशभक्ति गीत पर एकल नृत्य, ब्लॉग/निबंध लेखन, कोई भी योगासन, ऐच्छिक गतिविधि नगाड़ा/ ढोलक/घड़ा वादन इत्यादि गतिविधियों में भाग ले सकते हैं। वेबसाइट पर क्लिक करना है, जिसके बाद आनलाइन ग्रीष्मकालीन शिविर में भाग लेने हेतू संदेश प्राप्त होगा। दिए गए लिक पर क्लिक करके बच्चे आनलाइन प्रतियोगिताओं में बड़े ही आसान तरीके से भाग ले सकते हैं। आनलाइन बच्चों का जो भी विवरण स्पष्ट रूप से मांगा गया है, उसको दर्ज करना होगा और प्रतियोगिता के लिए फोटो/वीडियो अपलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि 17 मई से अभी तक जिला फतेहाबाद के 72 बच्चों ने जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विजेता प्रतिभागी बच्चे व उनके अभिभावक बधाई के पात्र है। सभी बच्चों को आनलाइन ई-सर्टिफिकेट भी जारी कर दिये गये हैं तथा प्रत्येक गतिविधि में जिला स्तर पर चयनित बच्चों में से राज्य स्तरीय विजेता बच्चों का चयन किया जायेगा। इस मौके पर नगराधीश अंकिता वर्मा व डीडीपीओ बलजीत चहल आदि अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी