जिले में 11 लोगों ने कोरोना को दी मात, 10 नए केस आए, रिकवरी रेट 96.78 पहुंचा

जिले में कोरोना की दूसरी लहर पर ब्रेक लग गया है। लेकिन अब भी ऐसे खंड है जहां स्थिति को संभालना अब भी जरूरी है। सबसे चिंताजनक हालात भट्टूकलां खंड का है। जिले में यहां पर सबसे अधिक मौतें हुई हैें। कोरोना की दूसरी लहर जहां थम गई है वहीं इसी खंड में सबसे अधिक मरीज भी आ रहे है। वीरवार को पूरे जिले में 10 नए केस आए इनमें से 8 केस भट्टूकलां में हैं। इसके अलावा भट्टूकलां में ऐसा कोई गांव नहीं बचा है जहां किसी ने किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है। ऐसे में यहां के लोगों को और अधिक सर्तक रहने की जरूरत है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST)
जिले में 11 लोगों ने कोरोना को दी मात, 10 नए केस आए, रिकवरी रेट 96.78 पहुंचा
जिले में 11 लोगों ने कोरोना को दी मात, 10 नए केस आए, रिकवरी रेट 96.78 पहुंचा

जागरण संवाददाता, फतेहाबाद :

जिले में कोरोना की दूसरी लहर पर ब्रेक लग गया है। लेकिन अब भी ऐसे खंड है जहां स्थिति को संभालना अब भी जरूरी है। सबसे चिंताजनक हालात भट्टूकलां खंड का है। जिले में यहां पर सबसे अधिक मौतें हुई हैें। कोरोना की दूसरी लहर जहां थम गई है वहीं इसी खंड में सबसे अधिक मरीज भी आ रहे है। वीरवार को पूरे जिले में 10 नए केस आए, इनमें से 8 केस भट्टूकलां में हैं। इसके अलावा भट्टूकलां में ऐसा कोई गांव नहीं बचा है जहां किसी ने किसी की मौत कोरोना से नहीं हुई है। ऐसे में यहां के लोगों को और अधिक सर्तक रहने की जरूरत है।

जिले में अब तक 226233 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए है, जिनमें से 17716 नागरिक कोविड पाजिटिव मिलें। उनमें से 17145 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं। जिले में वीरवार को 11 व्यक्तियों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है जबकि 10 नये पाजिटिव केस पाए गए । इस समय जिला में 107 एक्टिव केस है, जिनमें से 58 होम आइसोलेशन में है व 37 मरीज सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं। जिले का रिकवरी रेट 96.78 फीसद रहा है।

------------------------

लोग बरत रहे लापरवाही

जिले में कोरोना के केस कम होने के साथ ही लोग लापरवाही भी अधिक बरत रहे है। यहीं कारण है कि बिना मास्क के लोग घूमते नजर आ रहे है। इसके अलावा दो गज की दूरी का ध्यान भी कोई नहीं रख रहा है। ऐसे में यह लापरवाही भारी ना पड़ जाए। स्वास्थ्य विभाग भी मान रहा है कि जिले में कोरोना के मरीज कम हो रहे है। लेकिन यह मतलब नहीं कि लापरवाही बरतनी शुरू कर दे। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कोरोना की तीसरी लहर को हम दावत दे रहे है।

----------------------------

अब जाने कहां कितने केस आए

खंड मिले केस अब तक

फतेहाबाद शहर 1 4641

टोहाना शहर 0 2358

रतिया शहर 0 1047

रतिया ग्रामीण 1 2073

भट्टूकलां 8 2869

बड़ोपल 0 1027

भूना 0 2218

जाखल 0 1483

कुल 10 17716

----------------------------------------------

अब जाने वीरवार को लगी वैक्सीन

हेल्थ वर्करों को लगी वैक्सीन : 1

फ्रंटलाइन वर्करों को लगी वैक्सीन : 0

60 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 356

45-59 साल के उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 1140

18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगी वैक्सीन : 2876

जिले में वीरवार को लगी कुल वैक्सीन : 4373

------------------------------------------

अगर कोरोना संक्रमण से बचना है तो सभी को वैक्सीन लगवानी है। जिसको को-वैक्सीन लगी है वो 28 दिन बाद दूसरी डोज लगवा ले। इसके अलावा कोविशिल्ड की दूसरी वैक्सीन में 12 से 14 सप्ताह का अंतर होना चाहिए। वीरवार को जिले में 4373 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है।

डा. सुनीता सोखी, डिप्टी सिविल सर्जन फतेहाबाद।

chat bot
आपका साथी