आधा किमी तक रोशनी कर पा रहीं 10 स्ट्रीट लाइटें, ढाई किमी तक छाया रहता अंधेरा

नगर पालिका द्वारा शहर में रात्रि के समय रोशनी व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए बीते दो वर्ष पूर्व लाखों रुपये खर्च कर शहर के सभी वार्डो में लाइट लगवाई गई थीं। जिसे लेकर नगर पालिका ने शहर के अन्य वार्डो में तो दर्जनों स्ट्रीट लाइट लगवा दी परंतु जाखल से पंजाब की सीमा को जोड़ने बाला बलरां मार्ग को छोड़ दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:59 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:59 AM (IST)
आधा किमी तक रोशनी कर पा रहीं 10 स्ट्रीट लाइटें, ढाई किमी तक छाया रहता अंधेरा
आधा किमी तक रोशनी कर पा रहीं 10 स्ट्रीट लाइटें, ढाई किमी तक छाया रहता अंधेरा

संवाद सूत्र, जाखल :

नगर पालिका द्वारा शहर में रात्रि के समय रोशनी व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए बीते दो वर्ष पूर्व लाखों रुपये खर्च कर शहर के सभी वार्डो में लाइट लगवाई गई थीं। जिसे लेकर नगर पालिका ने शहर के अन्य वार्डो में तो दर्जनों स्ट्रीट लाइट लगवा दी परंतु जाखल से पंजाब की सीमा को जोड़ने बाला बलरां मार्ग को छोड़ दिया है।

इस मार्ग पर शहर की नगर पालिका के दो वार्ड बने हुए है। जिसमे एक शहर का 2 नं वार्ड है तो दूसरा 5 नं वार्ड है। मार्ग पर अंधेरा छा जाने पर सड़क पर चलना खतरे से खाली नहीं है। करीब तीन किलोमीटर के इस पथ पर नगर पालिका द्वारा मात्र 10 ही स्ट्रीट लाइट लगाई गई है, जो करीबन आधा किलोमीटर से पहले ही खत्म हो जाती है। ढाई किलोमीटर का पूरा रास्ता अंधेरे में डूबा रहता है। स्थानीय लोग काफी समय से इस पूरे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग उठा रहे हैं। जबकि जिम्मेदारों की उपेक्षा से यह समस्या यथावत बनी हुई है।

---------------------------

पहले लगीं हुई थी स्ट्रीट लाइटें

उल्लेखनीय है कि पूर्व में जाखल नपा में शामिल था तो बता दें कि उस दौरान इस मार्ग पर स्ट्रीट लाइटें लगीं थीं। परंतु बाद में यहां पंचायतों का गठन किया गया था। जिसके बाद उक्त मार्ग की कोई सुध नहीं ली गईं। इसे लेकर यहां स्थापित स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन काट दिया गया था। जबकि इसके बाद जुलाई 2017 में फिर से नपा का गठन हुआ और दिसंबर 2018 में नपा चुनाव आयोजित हुआ। इसके बाद इस मार्ग पर सौतेला व्यवहार कर इस तीन किलोमीटर के मार्ग पर मात्र 10 लाइट लगाकर छोड़ दिया।

---------------------------

ये कहना है लोगों का

स्थानीय निवासी पवन कुमार, हरिओम गर्ग, टोनी राम, अशोक कुमार, प्रिस शर्मा, गुरदीप सिंह, हरपाल सिंह, नरेंद्र कुमार सहित अन्य लोगों ने सरकार से गुहार लगाते हुए पूरे मार्ग पर स्ट्रीट लाइट लगाने की गुहार लगाई है। जाखल क्षेत्र के साथ पंजाब की सीमा लगती है। परंतु जाखल बलरां मार्ग भी काफी व्यस्तम मार्ग है। क्योंकि इस मार्ग पर सरकारी गोदाम के साथ साथ काफी संख्या में राइस मिल भी है। जिनके आगे भी काफी अंधेरा छाया रहता है।

----------

उस समय जो नियम थे उनके अनुसार ही स्ट्रीट लाइटें लगवाई गई हैं। अब सरकार ने टेंडर दे दिया है। ऐसे में नपा अपने स्तर पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगवा सकतीं।

रमन कुमार, एमई, नगर पालिका जाखल।

chat bot
आपका साथी