सुरक्षित होने को टीका लगवा रहे पर शारीरिक दूरी की परवाह नहीं

औद्योगिक जिले में कोरोना रोधी टीका अभियान तेजी से चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:20 PM (IST)
सुरक्षित होने को टीका लगवा रहे पर शारीरिक दूरी की परवाह नहीं
सुरक्षित होने को टीका लगवा रहे पर शारीरिक दूरी की परवाह नहीं

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : औद्योगिक जिले में कोरोना रोधी टीका अभियान तेजी से चल रहा है और जिलेवासी खुद को सुरक्षित रखने को टीका लगवाने के लिए कतारों में देखे जा सकते हैं, पर ऐसा करते समय शारीरिक दूरी के नियम भूल जाते हैं।

जिले के टीकाकरण केंद्रों पर व्यवस्थाओं को देखने के लिए दैनिक जागरण रिपोर्टर ने बृहस्पतिवार को सामान्य अस्पताल बल्लभगढ़ और सेक्टर तीन स्थित सामुदायिक भवन में चल रहे केंद्र की पड़ताल की, तो यही कुछ देखने को मिला। केस-1

बल्लभगढ़ सामान्य अस्पताल के नए भवन में कोरोना रोधी टीका लगाया जा रहा था। यहां पर लोग कतार में लगकर टीका लगने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन इनके बीच बिल्कुल भी शारीरिक दूरी नहीं थी। सुरक्षाकर्मी भी इस तरफ से बेपरवाह थे। नए भवन के प्रवेश द्वार के नजदीक सुरक्षाकर्मी गप्पे लगा रहे थे। यदि लोग इसी प्रकार शारीरिक दूरी की अनदेखी करते रहे, तो संक्रमण जल्द ही एक बार फिर से हावी हो सकता है। केस-2

फ‌र्स्ट रेफरल यूनिट नंबर दो में चलने वाला टीकाकरण शिविर को सेक्टर तीन सामुदायिक भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। यहां पर लोगों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए पुलिस के जवान तैनात थे। पूनम लांबा लोगों की जानकारी कोविन पोर्टल पर अपलोड कर रही थीं, जबकि स्वास्थ्यकर्मी सपना लोगों को टीका लगा रही थीं। दोपहर दो बजे तक यहां पर 164 लोग पहली, जबकि 68 लोग दूसरी डोज लगवा चुके थे। स्वास्थ्यकर्मियों के अनुसार यहां पर प्रतिदिन 200 से 250 डोज लगाई जाती हैं। यहां व्यवस्था ठीक दिखी। 13 हजार से अधिक टीके लगे

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बृहस्पतिवार को 9011 ने पहली और 4548 ने दूसरी डोज लगवाई। 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग में 11156 ने टीका लगवाया। वहीं 45-60 वर्ष आयुवर्ग में 2036 ने और 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 366 ने टीका लगवाकर खुद को गंभीर संक्रमण से सुरक्षित किया। बृहस्पतिवार को निजी अस्पताल सहित 53 केंद्रों पर 13,559 लोगों ने टीका लगवाया आज होगा मेगा टीकाकरण

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान 100 से अधिक जगहों पर शिविर लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। हमारा लक्ष्य शुक्रवार को 80 हजार लोगों को टीका लगाकर नया रिकार्ड बनाने का है। जिले में अबतक 18,55,004 डोज लगाई जा चुकी है।

-डा. मान सिंह, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी