जनरल बिपिन रावत को शहरवासियों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

हेलीकाप्टर हादसे में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन पर शहरवासियों से शोक जताया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 07:31 PM (IST)
जनरल बिपिन रावत को शहरवासियों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन
जनरल बिपिन रावत को शहरवासियों ने अर्पित किए श्रद्धासुमन

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : हेलीकाप्टर हादसे में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य जवानों की मृत्यु से औद्योगिक नगरी के निवासियों में शोक है। बृहस्पतिवार को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, औद्योगिक इकाईयों व राजनैतिक दलों ने जनरल बिपिन रावत व अन्य जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शहर की प्रमुख उद्योग विक्टोरा टूल्स के विभिन्न प्लांटों में एक साथ सुबह 11 बजे श्रमिकों व अधिकारियों ने अपने-अपने स्थान पर दो मिनट का मौन रखा और प्रबंध निदेशक एसएस बांगा व कारपोरेट प्रमुख जीके चौहान ने जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। एसएस बांगा ने कहा कि जनरल रावत का यूं इस तरह दुनिया से चले जाना देश की अपूर्णनीय क्षति है। उनके अनुभव से सेना वंचित हो गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-58 स्थित पुलवामा शहीद स्मृति पार्क में हादसे में शहीद सभी जवानों की याद में स्मृति में पौधारोपण किया जाएगा। भाजयुमो ने दी पुष्पांजलि

भाजयुमो के जिला महामंत्री गोल्डी अरोड़ा के सेक्टर-81 स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पंकज सिगला ने कार्यकर्ताओं के साथ दिवंगत जनरल बिपिन रावत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। पंकज सिगला व गोल्डी अरोड़ा ने कहा कि देश हमेशा जनरल रावत की सेवाओं को याद रखेगा। उनकी कमी पूरी नहीं की सकती। जिला महामंत्री सचिन ठाकुर, मंडलाध्यक्ष करण गोयल, कार्यकारिणी सदस्य रंजीत रावल, कपिल कालिया, मुकेश दुआ, साहिल नरूला, राहुल सिंह, रोहित कुमार ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी। उद्यमी कपूर ने डिफेंस एक्सपो में बिताए पलों को किया याद

सेना के लिए विभिन्न उत्पाद करने वाले उद्योगपति एसएस कपूर ने जनरल बिपिन रावत को देश का महान सपूत बताया। उन्होंने कहा कि लखनऊ में फरवरी-2020 में आयोजित डिफेंस एक्सपो के दौरान जनरल बिपिन रावत से हुई मुलाकात को याद करते हुए कहा कि अपने उत्पादों के लिए उन्हें जनरल बिपिन से विशेष शाबाशी मिली थी तथा और बेहतर करने की प्रेरणा दी थी। उन्होंने देश की सेनाओं को हर ²ष्टिकोण से मजबूत किया। प्रत्येक देशवासी हृदय से दुखी है। ब्राह्मण सभा ने किया वीरों को नमन

सेक्टर-12 में आयोजित एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली ने भी जनरल रावत को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश हमेशा उनके योगदान को याद रखेगा। एडवोकेट हरीश पाराशर व कृष्ण पाराशर, इंजीनियर कर्ण, पं.चंद्रशेखर, रामजी लाल, आशीष, विकास, ओमबीर, रवि, जितेंद्र, योगेश, दीपक, चिटू व रामानुज ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

chat bot
आपका साथी