तीन ट्रेनों को किया गया बहाल, चार रद

फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के समीप चौथी लाइन पर इंटरलॉ¨कग कार्य के लिए रद की गई कुछ ट्रेनों को बहाल किया गया है। ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 07:45 PM (IST)
तीन ट्रेनों को किया 
गया बहाल, चार रद
तीन ट्रेनों को किया गया बहाल, चार रद

जासं, फरीदाबाद : फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के समीप चौथी लाइन पर इंटरलॉ¨कग कार्य के लिए रद की गई कुछ ट्रेनों को बहाल किया गया है। ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उत्तर रेलवे ने 11058 अमृतसर-दादर एक्सप्रेस, 12622 नई दिल्ली-चेन्नई तमिलनाडु एक्सप्रेस,12618 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम मंगला लक्षद्वीप एक्सप्रेस को पहले रद करने की सूचना दी थी, अब इन्हें बहाल कर दिया गया है। इसके अलावा पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस 18477 को 20 से 21 दिसंबर तक रद किया गया है, जबकि हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 18478 को 22 से 24 दिसंबर तक, 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस शुक्रवार 21 दिसंबर को और 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 23 दिसंबर को रद रहेगी। यह ट्रेनें पहले रूट में बदलाव करके चलाई जानी थी।

chat bot
आपका साथी