कबड्डी में राजकीय विद्यालय खेड़ीकला और खो-खो में ग्रीन फील्ड स्कूल जीता

शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता सोमवार को भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:48 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:48 PM (IST)
कबड्डी में राजकीय विद्यालय खेड़ीकला और खो-खो में ग्रीन फील्ड स्कूल जीता
कबड्डी में राजकीय विद्यालय खेड़ीकला और खो-खो में ग्रीन फील्ड स्कूल जीता

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता सोमवार को भी जारी रही। राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 में कार्यक्रम होने की वजह से एथलेटिक्स इवेंट को स्थगित कर दिया गया। केवल अंडर-17 व 19 आयुवर्ग में कबड्डी, खो-खो, तैराकी कुश्ती और अंडर-17 आयुवर्ग में कौशिक क्रिकेट अकादमी मलेरना के मैदान पर ट्रायल आयोजित किए गए।

सहायक शिक्षा अधिकारी बुद्धिराम धनखड़ ने बताया कि अंडर-19 आयुवर्ग की तैराकी प्रतियोगिता में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 की दीवा दहिया 50 व 100 मीटर फ्री स्टाइल व 50 मीटर बैक स्ट्रोक में पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं विद्या निकेतन एनआइटी दो की शिखा मिश्रा ने द्वितीय और होली चाइल्ड पब्लिक स्कूल की हिमांशी तिवारी 400 मीटर इंडिविजुअल मेडले, 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक और बटरफ्लाई इवेंट में तीसरे स्थान पर रही। वहीं अंडर-17 वर्ग में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 मान्या गुप्ता ने 50, 100 और 200 मीटर फ्री स्टाइल इवेंट जीतकर पहला, एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल की अनुष्का मिश्रा ने 50 मीटर फ्री स्टाइल, ब्रेस्ट स्ट्रोक और बैक स्ट्रोक में दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं शिव नादर स्कूल की मनश्वी विज ने 100 व 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में तीसरा स्थान हासिल किया। बालक वर्ग के अंडर-19 वर्ग में 400 व 1500 मीटर फ्री स्टाइल और 400 मीटर इंडिविजुअल मेडले में जीत दर्ज कर पहला स्थान प्राप्त किया। आयशर स्कूल के मयंक यादव 100 व 200 मीटर बटर फ्लाई व 200 मीटर बैक स्ट्रोक इवेंट में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। हिमांशु ने 400 मीटर फ्री स्टाइल व 100, 200 बैक स्ट्रोक इवेंट में तीसरा स्थान हासिल किया है। अंडर-17 वर्ग में मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-14 के वासु ने 50 मीटर बटरफ्लाई व 200 और 400 मीटर फ्री स्टाइल में जीत हासिल की। अग्रवाल पब्लिक स्कूल के अभय ने 50 मीटर बैक स्ट्रोक और 50 व 100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आयशर स्कूल के केशव कौशिक ने 50, 100 व 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक इवेंट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता अंडर-19 आयुवर्ग में ग्रीन फील्ड स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंदावली व साई पब्लिक स्कूल की टीम ने क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर-17 वर्ग में हैपी पब्लिक स्कूल जुन्हेड़ा की टीम ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंदावली की टीम ने दूसरा और तरुण पब्लिक स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयुवर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेड़ीकलां, जेसीएम स्कूल पन्हेड़खुर्द की टीम क्रमश: प्रथम व द्वितीय रही।

chat bot
आपका साथी