युगल प्रतिस्पर्धा में आइटा सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंचे आरव

औद्योगिक जिले के आरव चावला लान टेनिस के खेल में तेजी से उभरती हुई प्रतिभा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 06:35 PM (IST)
युगल प्रतिस्पर्धा में आइटा सीरीज 
के सेमीफाइनल में पहुंचे आरव
युगल प्रतिस्पर्धा में आइटा सीरीज के सेमीफाइनल में पहुंचे आरव

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : औद्योगिक जिले के आरव चावला लान टेनिस के खेल में तेजी से उभरती हुई प्रतिभा हैं। एक के बाद एक प्रतियोगिता में जीत दर्ज कर जिले का गौरव बढ़ा रहे हैं। आरव अंडर-12 वर्ग में इंडिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं। अब अंडर-14 आयु वर्ग में नंबर एक पर आने की तैयारी कर रहे हैं। वह नोएडा के सेक्टर-163 में चल रही आइटा (आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन) सीरीज में युगल प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। एकल प्रतिस्पर्धा में कोलकाता के श्रीशांक कुमार को 8-0 से हराकर अगले दौर की प्रतियोगिता में पहुंच गए हैं। युगल में दिल्ली के परनील शर्मा इनके जोड़ीदार हैं।

आरव के पिता जितेंद्र चावला ने बताया कि युगल प्रतिस्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में आरव ने दिल्ली के अर्श चड्ढा और शिवराज को हराया था। इससे पूर्व अक्टूबर की शुरुआत में दिल्ली में संपन्न हुए टूर्नामेंट में अंडर-14 आयुवर्ग में इंडिया 25 नंबर खिलाड़ी ध्रुव को हराया था। इसके अलावा अभी हाल ही में राज्य खेल परिसर स्थित फरीदाबाद टेनिस अकादमी संपन्न हुई। आइटा सीरीज-7 के अंडर-14 आयुवर्ग में भी जीत हासिल की थी। सेमीफाइनल में परनील शर्मा को 6-1 व 6-2 से हराया था और फाइनल में मोहम्मद शीष को 7-5 व 6-2 से मात दी दी। एशियन चैंपियनशिप के लिए कर चुके हैं क्वालीफाइ

जितेंद्र चावला ने बताया कि आरव का चयन तजाकिस्तान में होने वाली अंडर-12 एशियन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की ओर से आयोजित होने वाली प्रतियोगिता 22 नवंबर से शुरू होगी। उनका चयन सितंबर में इस्लामाबाद में हुई अंडर-12 दक्षिण एशिया क्षेत्रीय क्वालीफाइंग में प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। इनमें भारतीय टीम ने रजत पदक जीता था। आरव की मां ज्योत्सना चावला जेसी बोस यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। आरव माडर्न डीपीएस में आठवीं कक्षा के छात्र हैं। राज्य खेल परिसर से की थी शुरुआत

जितेंद्र चावला ने बताया कि आरव का झुकाव शुरू से ही लान टेनिस की तरफ रहा है। लान टेनिस की शुरुआत राज्य खेल परिसर स्थित फरीदाबाद टेनिस अकादमी से की थी। इसके बाद सीरी फोर्ट दिल्ली में आदित्य सचदेवा के पास अभ्यास करता था। उनके चंडीगढ़ शिफ्ट होने के बाद आरव वहां जाकर उनसे प्रशिक्षण लेता था।

chat bot
आपका साथी