टीसीएस व एशियन अस्पताल की टीमों ने जीते मुकाबले

मानव रचना कार्पोरेट क्रिकेट चैलेंज-2021 के 14वें संस्करण का शुभारंभ हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:28 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:28 PM (IST)
टीसीएस व एशियन अस्पताल 
की टीमों ने जीते मुकाबले
टीसीएस व एशियन अस्पताल की टीमों ने जीते मुकाबले

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : मानव रचना कार्पोरेट क्रिकेट चैलेंज-2021 के 14वें संस्करण का शुभारंभ शनिवार को मंडल आयुक्त संजय जून ने किया। पहले मैच में टीसीएस ने एसीई को और दूसरे मैच में एशियन अस्पताल टीम ने आइआइएफएल-वेल्थ को हराया।

मानव रचना विश्वविद्यालय मैदान पर खेले गए पहले मैच में टीसीएस टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 296 रन का विशाल स्कोर बनाया। नितिन ने 113 रन की शानदार शतकीय पारी खेली और मनीष देशवाल ने 33 गेंदों पर 86 रन ठोके। मितेश ने 56 व मनीष ने 25 रन बनाए। एसीई की ओर से बलदेव ने दो विकेट व बादशाह खान ने एक विकेट लिया। जवाब में एसीई 17.3 ओवर में 197 रन पर ही आउट हो गई। गौरव ने सर्वाधिक 42 व सुनील ने 32 रन बनाए। टीसीएस की ओर से विवेक ने तीन, नितिन व मनीष ने दो-दो विकेट ली। मनीष व सौम्य के हिस्से एक-एक विकेट आई। दूसरे मैच में एशियन अस्पताल ने 20 ओवर में सात विकेट पर 279 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। कृष्णन ने 89, पंकज ने 50, सुमित ने 42 व नवीन ने 26 रन बनाए। आइआइएफएल-वेल्थ के हेमंत ने दो, राकेश, राहुल व मोहित ने एक-एक विकेट हासिल किया। जवाब में आइआइएफएल टभ्म 131 रन पर ढेर हो गई। मोहित ने 65 रन बनाए। नीरज ने चार विकेट, कृष्णन व नवीन ने तीन-तीन विकेट लिए। टीसीएस के नितिन और एशियन अस्पताल के कृष्णन मैन आफ द मैच बने। इससे पहले मुख्य अतिथि ने वाइस चांसलर द्वारा फेंकी गई गेंद को बल्ले से हिट कर मंडलायुक्त संजय जून ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। संस्थान के अध्यक्ष डा.प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डा.अमित भल्ला, सलाहाकार डा.एमएम कथूरिया, महानिदेशक डा.एनसी वधवा और खेल निदेशक सरकार तलवाड़ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

chat bot
आपका साथी