द्रोणाचार्य अवार्ड का श्रेय खिलाड़ियों की प्रतिभा व मेहनत को : तलवाड़

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के हाथों द्रोणाचार्य लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से विभूषित हुए हरियाणा रणजी ट्राफी विजेता टीम और वर्ष 1996 में अंडर-15 जूनियर विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य प्रशिक्षक सरकार तलवाड़ ने कहा कि उन्हें जो सम्मान मिला है उसमें बड़ा योगदान खिलाड़ियों की प्रतिभा व मेहनत का भी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:45 PM (IST)
द्रोणाचार्य अवार्ड का श्रेय खिलाड़ियों 
की प्रतिभा व मेहनत को : तलवाड़
द्रोणाचार्य अवार्ड का श्रेय खिलाड़ियों की प्रतिभा व मेहनत को : तलवाड़

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के हाथों द्रोणाचार्य लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से विभूषित हुए हरियाणा रणजी ट्राफी विजेता टीम और वर्ष 1996 में अंडर-15 जूनियर विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य प्रशिक्षक सरकार तलवाड़ ने कहा कि उन्हें जो सम्मान मिला है, उसमें बड़ा योगदान खिलाड़ियों की प्रतिभा व मेहनत का भी है। उन्होंने खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचाना, उन्हें तराशा, तो खिलाड़ियों ने भी उनकी सीख पर अमल करते हुए खुद को संवारा और हरियाणा प्रदेश व भारतीय टीमों में शामिल होकर अच्छा प्रदर्शन कर इसे साबित किया। सरकार तलवाड़ अरावली गोल्फ क्लब में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। क्रिकेट गुरु तलवाड़ ने अवार्ड मिलने की खुशी में उन तमाम खिलाड़ियों को भोजन पर आमंत्रित किया था, जिन्होंने उनसे क्रिकेट के गुर सीखे। इनमें मुख्य रूप से वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा, पूर्व टेस्ट विकेटकीपर विजय यादव सहित विभिन्न रणजी खिलाड़ियों में संजय भाटिया, राजेश पुरी, विनय दत्त, संजय स्वामी, शफीक खान, कपिल अरोड़ा, विक्रम धारीवाल, ईशान गंडा, अनिल जैन सहित अन्यों में उद्योगपति प्रदीप मोहंती, जिला बैडमिटन संघ के महासचिव संजय सपरा, अन्य क्रिकेटरों में महेंद्र भाटिया, संजीव सहगल, संजय मिगलानी, आनंदकांत भाटिया, मुकेश मेहता, अशोक बंसल, संजय पजनी, दिनेश शर्मा, ललित कोहली, रवि चौहान, डा.पवन पिलानिया, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी रहे वीके अग्रवाल, हरीश गुलाटी, एमएल नंदवानी, प्रेम पाल, सुरेश सब्बरवाल, रवि भंडारी, केके खन्ना, रवि बाली, निशान सिंह धारीवाल, खेल विभाग से पूर्व उपनिदेशक अशोक सैनी, खेल अधिकारी रमेश वर्मा, प्रशिक्षक जान डेविड, श्रवण अरोड़ा, सुनील भारद्वाज, किशोर कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे।

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा ने पुराने दिनों को याद किया जब रणजी खिलाड़ी राजेश पुरी के साथ साइकिल पर बैठ कर प्रशिक्षण के लिए मैदान पहुंचते थे। उन्होंने सरकार तलवाड़ को लिविग लीजेंड बताया। पूर्व टेस्ट विकेटकीपर विजय यादव ने अपने संबोधन में गुरु सरकार तलवाड़ को द्रोणाचार्य अवार्ड मिलने पर बधाई दी। रणजी खिलाड़ी संजय भाटिया ने कहा कि वो औद्योगिक जिले के पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर थे, जिन्होंने जूनियर भारतीय टीम में जगह बनाई और इसका श्रेय गुरु सरकार तलवाड़ को जाता है, उन्होंने क्रिकेट प्रतिभा निखारने के साथ-साथ अच्छा इंसान बनना भी सिखाया।

chat bot
आपका साथी