सिग्नल खराब होने से ट्रेनें हुईं प्रभावित

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सिग्नल खराब होने से कई ट्रेनों यातायात प्रभावित रहा। ट्रेनों को ऑटो सिग्नल के जरिए दिल्ली की ओर रवाना किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:56 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:56 PM (IST)
सिग्नल खराब होने से ट्रेनें हुईं प्रभावित
सिग्नल खराब होने से ट्रेनें हुईं प्रभावित

जासं, फरीदाबाद : फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सिग्नल खराब होने से कई ट्रेनों का यातायात प्रभावित रहा। ट्रेनों को ऑटो सिग्नल के जरिए दिल्ली की ओर रवाना किया गया। इसके अलावा सिग्नल खराब होने के चलते पलवल से आ रही ईएमयू ट्रेन के प्लेटफॉर्म में अचानक बदलाव किया गया। इससे अफरा-तफरी मच गई। यात्री एफओबी की बजाय रेलवे ट्रैक पार करके प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंचे।

स्टेशन अधीक्षक एके गोयल को सूचना मिली कि 1:30 बजे फरीदाबाद स्टेशन पर डाउन मेनलाइन का सिग्नल खराब हो गया है। इसके चलते ट्रेनों को ऑटो सिग्नल के जरिए दिल्ली रवाना किया जा रहा है। ऑटो सिग्नल की वजह से सभी ट्रेनों को दो मिनट फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर रोककर चलाया गया। डेढ़ बजे के बाद सिग्नल 1:40 बजे स्वत: ही ठीक हो गया और मडगांव-हजरत निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस के पास होने के बाद सिग्नल दोबारा से खराब हो गया। इसे 2:30 बजे ठीक किया जा सका। जम्मूतवी-इंदौर एक्सप्रेस, पलवल-शकूरबस्ती ईएमयू, नांदेड़-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस और सचखंड ट्रेनों को ऑटो सिग्नल से निकाला गया।

chat bot
आपका साथी