विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर गंदा पानी जमा

जनपद के सबसे बड़े गांव तिगांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:49 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:49 PM (IST)
विद्यालय के मुख्य प्रवेश 
द्वार पर गंदा पानी जमा
विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर गंदा पानी जमा

जागरण संवाददाता, तिगांव : जनपद के सबसे बड़े गांव तिगांव के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। आज तक गांव में पानी निकासी की व्यवस्था नहीं हो सकी है। इस वजह से पूरा गांव परेशान है। दो साल से चल रहे सीवर के काम ने बेड़ा गर्क कर दिया है।

बुधवार सुबह राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तिगांव के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने इतना पानी जमा हो गया कि छात्राओं व स्टाफ के लिए अंदर जाने की जगह भी नहीं थी। इस पूरी गली में ही नाली का पानी ओवरफ्लो होकर भरा हुआ था। ऐसा पहली बार नहीं बल्कि अक्सर होता रहता है। इसी गली में चंद कदम दूरी पर सरपंच पप्पू नागर का घर भी है। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो सका है। सीलन से परेशानी

विद्यालय की प्रधानाचार्य उर्मिला साहू ने बताया कि वह गंदा पानी जमा होने से बेहद परेशान हैं। सालों से यह समस्या है, इस बारे में ग्राम पंचायत से लेकर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तक शिकायत कर चुके हैं। विद्यालय की चहारदीवारी में सीलन आ रही है। बदबू से छात्रों व स्टाफ का कक्षा में पढ़ाना मुश्किल हो जाता है। डेंगू का खतरा भी बढ़ा हुआ है। चहारदीवारी पर 20 हजार रुपये में कराई गई चित्रकारी भी खराब हो गई है। ग्रामीण परेशान

गांव निवासी हरीचंद नागर, गजराज कौशिक और ब्लाक समिति सदस्य तेज सिंह अधाना ने बताया कि पूरे गांव में पानी निकासी के इंतजाम नहीं हो सके हैं। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से सीवर लाइन का काम पूरा नहीं हो सका है। तिगांव मुख्य मार्ग व गलियों की हालत खराब हो चुकी है। इस ओर ध्यान कोई नहीं दे रहा है। पानी निकासी का इंतजाम किया जा रहा है। इस बाबत ग्राम सचिव को कह दिया गया है। सीवर लाइन का काम भी जल्द पूरा हो जाएगा। इसके बाद स्थायी समाधान हो जाएगा।

-प्रदीप कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, तिगांव

chat bot
आपका साथी