बिना कोरोना रिपोर्ट के विद्यालय में प्रवेश नहीं कर सकेंगे अध्यापक

जागरण संवाददाता फरीदाबाद सोमवार से जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में रौनक लौट आएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:40 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:10 AM (IST)
बिना कोरोना रिपोर्ट के विद्यालय में प्रवेश नहीं कर सकेंगे अध्यापक
बिना कोरोना रिपोर्ट के विद्यालय में प्रवेश नहीं कर सकेंगे अध्यापक

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सोमवार से जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में रौनक लौट आएगी। सरकार ने शर्ताें एवं नियमों के साथ नौंवी से 12वीं कक्षा तक विद्यालय खोलने की अनुमति दी है। छात्र केवल विषय संबंधी समस्याओं को पूछने के लिए स्कूल आ सकेंगे। उन्हें अभिभावक से सहमति पत्र भी लाना होगा। स्कूल खोलने की अनुमति मिलने के बाद से ही स्कूल प्रबंधन अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं। वहीं शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी सतेंद्र कौर वर्मा ने सभी स्कूलों को सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का सर्कुलर जारी किया। प्रत्येक स्कूल में नियमों का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी फरीदाबाद एवं बल्लभगढ़ की खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी है।

कोरोना संक्रमण से 22 मार्च से विद्यालय बंद चल रहे हैं। अब सरकार ने चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला किया है। इसके तहत सोमवार को नौंवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुल जाएंगे। इससे पूर्व विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों के बीच उचित दूरी बनाए रखने की व्यवस्था की है। अध्यापक कोरोना रिपोर्ट के बिना विद्यालय में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। शिक्षा विभाग ने सभी अध्यापकों कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं और उसकी रिपोर्ट विद्यालय प्रमुख को देने के लिए कहा गया है। आउटडोर कक्षाओं की तैयारी पूरी

स्कूल खोलने की अनुमति के बाद निजी विद्यालय प्रबंधन अपने स्तर पर इंतजाम कर रहे हैं, ताकि छात्र एक- दूसरे के संपर्क में नहीं आए। विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने आउटडोर कक्षाएं चलाने की योजना बनाई है। स्कूल प्रबंधन ने मैदान पर हट्स बनाए हैं। छात्रों के बीच दूरी बनाए रखने के लिए बैठने की भी उचित व्यवस्था की है। वहीं खुले में कक्षाएं लगाने से कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा 70 फीसद तक कम हो जाता है। इसके अलावा आउटडोर कक्षाओं को सैनिटाइज करने की भी व्यवस्था की गई है।

वर्जन..

अध्यापकों की कोरोना जांच कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा है। स्कूल खुलने से पूर्व सभी अध्यापकों की जांच हो जाएगी। जिले में दो हजार के करीब अध्यापकों की जांच होनी है।

- सतेंद्र कौर वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी