मां-बाप से बढ़कर है गुरु का दर्जा : नरेंद्र गुप्ता

गांव सिही के कन्या उच्च विद्यालय में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:18 AM (IST)
मां-बाप से बढ़कर है गुरु 
का दर्जा : नरेंद्र गुप्ता
मां-बाप से बढ़कर है गुरु का दर्जा : नरेंद्र गुप्ता

जासं, फरीदाबाद : गांव सिही के कन्या उच्च विद्यालय में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद नाहर सिंह सेवा सभा के अध्यक्ष अनिल जेलदार ने विधायक नरेंद्र गुप्ता, शिवालिक कंपनी के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल व रोहताश का पौधा देकर स्वागत किया। विधायक गुप्ता ने हॉकी के खिलाड़ी गोलकीपर भावना, ताइक्वांडो खिलाड़ी सोनिया, बॉक्सर आरती व एनएसएस की छात्राओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। शिवालिक कंपनी के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल ने स्कूल के नवीनीकरण के लिए एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की। छात्राओं को संबोधित करते हुए विधायक गुप्ता ने कहा कि अध्यापक उस दीये का तरह है, जो स्वयं जलकर दूसरों को रोशनी देता है। गुरु मां-बाप से बढ़कर होता है। मैं भी सरकारी स्कूल में ही पढ़ा हूं। इसलिए सरकारी स्कूलों की समस्याओं से वाकिफ हूं।

इस मौके पर डीइओ सतेंद्र कौर वर्मा, बीइओ प्रेमलता, प्रधानाचार्य जय प्रकाश, अध्यापक प्रवीण, शहीद नाहर सिंह सेवा सभा के अध्यक्ष अनिल जेलदार, मास्टर जीत सिंह, किशन तेवतिया, अशोक नंबरदार, दरियाब सिंह, नीरज तेवतिया, प्रताप नंबरदार, बिरेंद्र परसवाल, कुलबीर सिंह फौजदार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी