आरटीपीसीआर लैब का काम शुरू

जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब का काम हुआ शुरू

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 05:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 05:41 PM (IST)
आरटीपीसीआर लैब का काम शुरू
आरटीपीसीआर लैब का काम शुरू

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांस्क्रिप्शन पालिमर्स चेन रिएक्शन) लैब स्थापित करने की कवायद शुरू हो गई है। इसके तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को खाली किया गया है और प्रयोगशाला के अनुसार तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है। 15 दिनों में कोरोना सैंपल की जांच नागरिक अस्पताल में ही शुरू हो जाएगी।

जिले में अब एक हजार से अधिक कोरोना के मामले प्रतिदिन आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए लगातार सैंपल क्षमता को बढ़ा रहा है। अब प्रतिदिन औसतन चार हजार सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपल जांच के लिए ईएसआइसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल और गुरुग्राम स्थित टीएचएसटीआइ (टांसलेशन हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलाजी इंस्टीट्यूट) भेजे जाते हैं। संक्रमण अधिक होने की वजह से दिल्ली के आसपास के अन्य जिलों में सैंपल प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके चलते ईएसआइसी मेडिकल कालेज एवं टीएचएसटीआइ में फरीदाबाद के अलावा कई बार गुरुग्राम, पलवल, दिल्ली और गाजियाबाद तक के सैंपल जांच के लिए आ रहे हैं। इससे इन संस्थानों में सैंपल का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है। सैंपल की रिपोर्ट पांच से छह दिनों में आ रही है। रिपोर्ट नहीं आने पर संक्रमित खुद अपनी रिपोर्ट लेने के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे वह घर से अस्पताल पहुंचने और वापस जाने तक में कई लोगों के संपर्क में आते हैं। इससे संक्रमण फैलता है। लैब स्थापित होने के बाद मरीजों की रिपोर्ट 24 घंटे में आ जाएगी। रिपोर्ट जल्दी आने से स्वास्थ्य विभाग को भी काफी मदद मिलेगी। वह संक्रमितों को जल्दी अस्पताल में भर्ती या फिर आइसोलेट करवा पाएंगे। आरटीपीसीआर लैब को स्थापित करने का कार्य शुरू हो गया है। इससे हमारी ईएसआइसी मेडिकल कालेज एवं अस्पताल और टीएचएसटीआइ पर निर्भरता कम हो जाएगी। संक्रमितों को समय पर रिपोर्ट मिलने लगेगी।

-डा. रणदीप सिंह पूनिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी