शुरू हुआ काम, लोग बोले धन्यवाद जागरण

सड़क सुधार के कार्य की लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे वाहन चालकों के लिए दैनिक जागरण की धारदार खबर ने असरदार काम किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 07:25 PM (IST)
शुरू हुआ काम, लोग 
बोले धन्यवाद जागरण
शुरू हुआ काम, लोग बोले धन्यवाद जागरण

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सड़क सुधार के कार्य की लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे वाहन चालकों के लिए दैनिक जागरण की धारदार खबर ने असरदार काम किया है। ईएसआइसी चौक की तरफ से अति व्यस्त गुरुग्राम को जोड़ने वाली मेट्रो रोड पर चढ़ते समय और उतरते समय जर्जर सड़क को दुरुस्त करने का काम शुरू हो गया है। चढ़ते और उतरते समय वाहन चालक झटके खाते थे। झटके खाने पर शासन-प्रशासन को कोसते हुए लंबे समय से सुधार की मांग व आस लगाए बैठे थे, पर हाल यह था कि नगर निगम प्रशासन के इंजीनियरिग विभाग से जुड़े अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा था।

दैनिक जागरण ने चार जुलाई के अंक में हजारों लोगों से जुड़े इस विषय को सचित्र 'सुधार के नाम पर डाला कूड़ा, बारिश वो भी अपने संग बहा ले गई' शीर्षक के तहत प्रकाशित कर नगर निगम आयुक्त डॉ.यश गर्ग और विधायक सीमा त्रिखा का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया था। खबर प्रकाशित होने पर नगर निगम ने इस पर संज्ञान लेते अगले दिन तो मलबा डाल कर उसे समतल करा दिया, ताकि फौरी तौर पर कुछ राहत मिल सके और अब पक्के तौर पर इसका सुधार का काम शुरू हो गया है। काम शुरू होने पर स्थानीय आरडब्ल्यूए तीन डी ब्लॉक के प्रधान यशपाल जयसिंह, आरडब्लयू तीन सी ब्लॉक के प्रधान महावीर भड़ाना व महासचिव वसु सत्यार्थी, कारोबारी अजय डुडेजा, हर्ष जुनेजा ने हर्ष जताया है और इसके लिए दैनिक जागरण का आभार जताया है। स्थानीय निवासियों ने नगर निगम आयुक्त व विधायक सीमा त्रिखा का भी धन्यवाद किया है।

chat bot
आपका साथी