रामलीला : रियल लाइफ में मां-बेटी, मंच पर सास-बहू

श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर पिछले छह वर्ष से योगंधा वशिष्ठ भूमिका निभा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:36 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:36 PM (IST)
रामलीला : रियल लाइफ में मां-बेटी, मंच पर सास-बहू
रामलीला : रियल लाइफ में मां-बेटी, मंच पर सास-बहू

सुशील भाटिया, फरीदाबाद : श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर पिछले छह वर्ष से योगंधा वशिष्ठ सीता की भूमिका निभाती आ रही हैं। सातवीं बार भी योगंधा इसी किरदार का बखूबी निर्वाह कर रही हैं, पर पहली बार रंगमंच पर उन्हें अपनी मां के साथ अभिनय करते देखा जा रहा है। रियल लाइफ अर्थात वास्तविक जीवन में मां-बेटी मंच पर सास-बहू का किरदार निभा रही हैं। मूल रूप से प्रतिभाशाली गायिका के रूप में पहचान बना रही योगंधा वशिष्ठ शहर के प्रसिद्ध संगीतगुरु मनमोहन भारद्वाज की दोहती हैं। उनकी माता 44 वर्षीय दिव्या वशिष्ठ ग्रेंड कोलंबस स्कूल सेक्टर-16ए में संगीत व नृत्य शिक्षिका हैं। संयोग से मिली भूमिका और अचानक उतरना पड़ा मंच पर

दरअसल, इस रामलीला के मंच पर पहले तान्या भाटिया को कौशल्या का किरदार निभाना था। पिछले छह वर्ष से वही इस भूमिका को निभा रही हैं। इस बार भी उन्होंने पूरी रिहर्सल कर ली थी, पर अचानक कैकेई की भूमिका निभाने वाली मौनिक घायल हो गईं, तो निर्देशक अनिल चावला के कहने पर तान्या को कौशल्या छोड़ कर कैकेई बनना पड़ा। अब कैकेई की भूमिका निभाने के लिए दिव्या वशिष्ठ का चयन किया गया। आधे दिन में ही दिव्या वशिष्ठ को इसकी तैयारी करनी पड़ी और उतर गई प्रभु राम का नाम लेते हुए पहली बार मंच पर। बकौल दिव्या वशिष्ठ, हमने फिल्मों में तो ऐसे संयोग होते देखे थे, जिनका रियल लाइफ में रिश्ता कुछ और होता है और रील लाइफ में वास्तविकता से जुदा, पर अपने साथ ऐसा संयोग बन पड़ेगा, सोचा ना था। खैर उन्हें इस भूमिका को निभाते हुए अच्छा महसूस हो रहा है, साथ ही यह भी पता चल रहा है कि रंगमंच पर अपने किरदार का सटीक चित्रण कितना कठिन है, क्योंकि यहां रि-टेक का मौका नहीं मिलता। अपनी बेटी योगंधा सहित सभी कलाकारों को साधुवाद देती हूं, जो अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं और मुख्य निर्देशक अनिल चावला व कला निर्देशक अजय खरबंदा के निर्देशन में खुद की प्रतिभा भी निखार रहे हैं।

chat bot
आपका साथी