हनुमान ने मां सीता को दिया प्रभु राम का संदेश, जलाई लंका

श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर बृहस्पतिवार रात्रि बाली-सुग्रीव के बीच संवाद बहुत प्रभावशाली रहा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:12 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:12 PM (IST)
हनुमान ने मां सीता को दिया  प्रभु राम का संदेश, जलाई लंका
हनुमान ने मां सीता को दिया प्रभु राम का संदेश, जलाई लंका

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर बृहस्पतिवार रात्रि बाली-सुग्रीव युद्ध, अशोक वाटिका में माता सीता से हनुमान का मिलना और रावण-हनुमान संवाद प्रसंगों का मंचन हुआ। रावण द्वारा सीता को हर ले जाने के बाद व्यथित राम व लक्ष्मण उनकी खोज में वन-वन भटकते हुए किष्किधा पहुंचते हैं। जहां उनकी मुलाकात हनुमान व सुग्रीव से होती है। यहां सुग्रीव-राम में मित्रता होती है। राम द्वारा बाली (अजय खरबंदा) का वध, सुग्रीव (सूरज भाटिया) को किष्किधा का राज सौंपने के बाद हनुमान प्रभु राम की आज्ञा लेकर अशोक वाटिका पहुंचते हैं।

अशोक वाटिका पहुंचे हनुमान (कैलाश चावला) ने रावण द्वारा हरण की गई माता जानकी (योगंधा वशिष्ठ) को जल्द छुड़ाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद हनुमान ने अशोक वाटिका उजाड़ी। वाटिका के माली लंका नरेश रावण (श्रवण चावला) तक यह संदेश पहुंचाते हैं, तो हनुमान को मेघनाद (विजय कंठा) पकड़ लाते हैं। रावण तो हनुमान का वध करने के निर्देश देते हैं, पर विभीषण (राजकुमार ढींगड़ा) उन्हें ऐसा करने से रोकते हैं। इसके बाद उनकी सलाह पर हनुमान की पूंछ में आग लगा दी जाती है, तो क्रोधित हनुमान रावण की सोने की लंका ही जला देते हैं। इस प्रसंग के दौरान रावण-हनुमान के बीच हुए जबरदस्त संवाद ने दर्शकों को भरपूर आनंदित किया। रावण के रूप में श्रवण चावला और हनुमान की भूमिका में कैलाश चावला दोनों आपस में सगे भाई हैं। आए हुए अतिथियों व दर्शकों का स्वागत रामलीला कमेटी के प्रधान दिलीप वर्मा, उपप्रधान विवेक गुप्ता, महासचिव शैलेंद्र गर्ग ने किया।

chat bot
आपका साथी