हल्की बारिश में भी हुआ जलभराव

अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हल्की बारिश का पानी भी सड़कों पर जमा हो जाता है। ऐसा की हाल बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर बाईपास सहित शहर की अन्य सड़कों का था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 06:07 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 06:07 PM (IST)
हल्की बारिश में भी 
हुआ जलभराव
हल्की बारिश में भी हुआ जलभराव

जासं, फरीदाबाद : अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हल्की बारिश का पानी भी सड़कों पर जमा हो जाता है। ऐसा ही हाल बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर बाईपास सहित शहर की अन्य सड़कों का था। बाईपास की एक लेन पर सेक्टर-8 में काफी जलभराव हो गया था, जिसकी वजह से वाहन चालकों को परेशानी हुई। राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पर जलभराव था। अजरौंदा चौक पर नीलम पुल पर चढ़ते समय बुधवार सुबह पानी भर गया, पर इसे तुरंत निकलवा दिया गया था। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य द्वार पर हर बार बारिश का पानी भर जाता है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है। कई बार कहने के बावजूद अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बुधवार को हुई बारिश का पानी भी मुख्य द्वार पर भर गया। इतना ही नहीं हुडा कार्यालय के सामने टाउन पार्क के पास मोड़ पर हर बार बारिश होने से काफी जलभराव हो जाता है। हुडा के कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह का कहना है कि जल्द दोनों जलभराव वाली जगह का समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी