प्रो कबड्डी के लिए चुने गए सिद्धार्थ और लोकेश

डीएवी कॉलेज के छात्र सिद्धार्थ और लोकेश कौशिक प्रो कबड्डी सीजन-6 में अपना दम दिखाएंगे। सिद्धार्थ एमए अंतिम वर्ष के छात्र हैं, जबकि लोकेश बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:57 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:57 PM (IST)
प्रो कबड्डी के लिए चुने 
गए सिद्धार्थ और लोकेश
प्रो कबड्डी के लिए चुने गए सिद्धार्थ और लोकेश

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : डीएवी कॉलेज के छात्र सिद्धार्थ और लोकेश कौशिक प्रो कबड्डी सीजन-6 में अपना दम दिखाएंगे। सिद्धार्थ एमए अंतिम वर्ष, जबकि लोकेश बीए प्रथम वर्ष के छात्र हैं। सिद्धार्थ मूलरूप से झज्जर के निलोठी गांव के और लोकेश भिवानी के बापोड़ा गांव के रहने वाले हैं। दोनों के चयन पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने बधाई दी और शारीरिक शिक्षा के प्रोफेसर डॉ.नरेंद्र दुग्गल और डॉ. मनोज ने जीत का आशीर्वाद दिया।

सिद्धार्थ ने बताया कि वह दूसरी बार प्रो कबड्डी का हिस्सा बन रहे हैं। पिछले साल जयपुर ¨पक पैंथर की ओर से खेले थे। इस बार दबंग दिल्ली ने 12 लाख रुपये बोली लगाकर खरीद लिया। फिलहाल नोएडा में चल रहे दिल्ली टीम के अभ्यास कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। वह भविष्य में बेहतर भारत की ओर से खेलते हुए देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि साल 2016 में विशाखापट्टनम में हुई नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में प्रदेश की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही कबड्डी का शौक था और उसके लिए पिता राजपाल ने हर तरह से सहयोग किया। खेल कोटे से झज्जर में दाखिला नहीं मिला था। इसके चलते उन्होंने फरीदाबाद की ओर रुख किया। पहली बार हिस्सा लेंगे लोकेश

लोकेश ने बताया कि वे पिछले साल खिलाड़ियों के चयन के लिए लगने वाली बोली में शामिल हुए थे, लेकिन किसी भी टीम के मालिक ने रुचि नहीं दिखाई। इस बार जयपुर ¨पक पैंथर के मालिक ने भरोसा करते हुए 6 लाख रुपये बोली लगाकर खरीद लिया। फिलहाल मुंबई में चल रहे जयपुर ¨पक पैंथर के अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने चयन का श्रेय पिता शिवकुमार को दिया। वह सात साल से कबड्डी का अभ्यास कर रहे हैं। पिता के किसान होने के चलते आय के सीमित साधन हैं। इसके चलते स्पैट से मिलने वाली स्कॉलरशिप से कबड्डी का अभ्यास शुरू किया था। पिछले साल पानीपत में हुई नेशनल कबड्डी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया था।

chat bot
आपका साथी